पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के मद्देनजर काकद्वीप और पाथेरप्रतिमा में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं. वे दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस उम्मीदवारों को बदलने की मांग कर रहे हैं. इन उम्मीदवारों को बदलने के लिए जिला और प्रदेश कांग्रेस को सूचित किया गया है. कांग्रेस ने काकद्वीप व पाथेरप्रतिमा विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवारों के रूप में इंद्रनील राउत और शुकदेव बेरा के नामों की घोषणा की है.
आरोप है कि दो केंद्रों के उम्मीदवारों को स्थानीय नेतृत्व पसंद नहीं कर रहा है. इसके विरोध में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र जिला और प्रदेश कांग्रेस को भेजा है. पाथेरप्रतिमा ब्लॉक में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष स्वपन दास ने कहा : हम 10-12 लोगों के साथ प्रदेश कार्यालय गये. मुझे उम्मीदवार बदलने के बारे में लिखित शिकायतें मिली हैं.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, काकद्वीप के कांग्रेस नेता रफीकुद्दीन मोल्ला सहित कई ने शिकायत की है कि कई लोग इंद्रनील राउत को जानते तक नहीं हैं. उन्होंने शिकायत की कि उम्मीदवार का कोई जनसंपर्क नहीं है. रफीकुद्दीन ने दावा किया कि उन्हें ही नहीं पता कि इंद्रनील कौन हैं. उन्होंने कहा : मैंने तो यहां तक सुना है कि उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप है.
वहीं, शुकदेव बेरा के साथ भी समस्या है. स्थानीय नेतृत्व का दावा है कि 15 पंचायतों में से, सिर्फ दो-तीन नेता और कार्यकर्ता ही उनका समर्थन कर रहे हैं. बाकी लोग उन्हें उम्मीदवार के रूप में नहीं चाहते हैं. इन लोगों ने अलाउद्दीन मोल्ला को उम्मीदवार बनाने की मांग की है. पाथेरप्रतिमा ब्लॉक में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष और सदस्य स्वपन दास ने आरोप लगाया कि हमने उम्मीदवारों पर फैसला करने के लिए दो तारीख को सभी पंचायत नेतृत्व के साथ बैठक की थी. अलाउद्दीन का सभी ने समर्थन किया था. लेकिन मुझे नहीं पता कि शुकदेव बेरा का नाम यहां से उम्मीदवार के रूप में क्यों घोषित किया गया. हमने शिकायत भेजी है.
काकद्वीप से कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रनील राउत ने कहा : कई लोग टिकट पाने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन वह हमारे लोग हैं. मुझे भरोसा है कि वे फिर से लौट आयेंगे और मैं उन्हें गले लगाऊंगा. मुझे नहीं पता कि वे मेरे खिलाफ क्यों विद्रोह कर रहे हैं. उधर, शुकदेव बेरा ने कहा : मैंने नहीं सुना कि कोई प्रदेश कार्यालय गया है. पार्टी में कोई विरोध नहीं है. सब लोग मिलकर काम करेंगे
Posted By : Avinish kumar mishra