बंगाल चुनाव 2021: बंगाल में पांच चरण की वोटिंग हो चुकी है. गुरुवार को छठे चरण की वोटिंग होनी है. कल कोलकाता पुलिस के अतंर्गत 4 सीटों पर चुनाव होना है. वहीं आठवें चरण में कोलकाता में वोटिंग होगी. कोलकाता में चुनाव से पहले कोलकाता पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोलकाता पुलिस के मोचीपाड़ा थाना इलाके से पुलिस ने 33,87,500 रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
कोलकाता पुलिस के डीसी (सेंट्रल) रूपेश कुमार ने बताया मंगलवार की रात मोचीपाड़ा थाने की पुलिस और चौरंगी विधानसभा सीट के तहत फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर रुपये के साथ एक युवक को पकड़ा. युवक की पहचान बुबाई चक्रवर्ती (27) के रूप में हुई है. वह उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव इलाके का रहने वाला है. बता दें कि गुरुवार को उत्तर 24 परगना में भी वोटिंग है.
इधर, बुबाई के पास एक बैग मिला जिसकी जांच में 33,87,500 रुपये बरामद की गयी. रुपये के बारे में बुबाई कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. उसके पास इतने ज्यादा रकम के एवज में कोई दस्तावेज भी नहीं मिली. इसके बाद ही रुपये जब्त कर बुबाई को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया, घटना की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गयी है.
मालूम हो कि, चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद ही कोलकाता पुलिस और बंगाल पुलिस अलर्ट हो चुकी थी और अपने- अपने इलाके में निगरानी बढ़ा चुके हैं. बाहर से कोई अवैध रुपये, अवैध हथियार और विस्फोटक बंगाल और कोलकाता में नहीं आये, इसके लिए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. इससे पहले भी कोलकाता पुलिस ने बड़ी संख्या में नकदी जब्त की है. साथ ही हथियार और विस्फोटक भी बरामद की जा चुकी हैं.
Also Read: चुनावी सरगर्मी के बीच बंगाल में पारे में भी उछाल, कोलकाता से लेकर दूसरे जिलों में गर्मी से हाल बेहाल
Posted by : Babita Mali