Bengal Election: दिलीप घोष की ममता को ‘बरमूडा’ पहनने की सलाह, तो… महुआ मोइत्रा ने BJP को कहा ‘बंदर’
Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव के प्रचार में वो सबकुछ हो रहा है, जिसे देखकर और सुनकर आप अपना सिर पीट लें. विभिन्न पार्टियों के नेताओं की बेलगाम जुबान और विवादित टिप्पणियों का सिलसिला जारी है. कभी ममता बनर्जी बीजेपी नेताओं को रावण और दैत्य कह देती हैं. अब, ‘विवादित बोल’ के लिए मशहूर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सारी मर्यादाएं तार-तार कर डाली है. दिलीप घोष ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की चोट पर बयान दिया. जिस पर सियासी संग्राम मचा हुआ है.
Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव के प्रचार में वो सबकुछ हो रहा है, जिसे देखकर और सुनकर आप अपना सिर पीट लें. विभिन्न पार्टियों के नेताओं की बेलगाम जुबान और विवादित टिप्पणियों का सिलसिला जारी है. कभी ममता बनर्जी बीजेपी नेताओं को रावण और दैत्य कह देती हैं. अब, ‘विवादित बोल’ के लिए मशहूर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सारी मर्यादाएं तार-तार कर डाली है. दिलीप घोष ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की चोट पर बयान दिया. जिस पर सियासी संग्राम मचा हुआ है.
Also Read: ‘2 मई, दीदी गई’… ‘सुपर बुधवार’ पर PM मोदी का अटैक, ‘भाईपो विंडो’ से लेकर ‘दुआरे, दुआरे’ का जिक्र
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के ‘विवादित बोल’
टीएमसी के ऑफिशिएल ट्विटर हैंडल से दिलीप घोष का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में दिलीप घोष मंच पर भाषण के दौरान कह रहे हैं कि ‘दीदी के पैर का प्लास्टर कट गया है. उनके पैर पर बैंडेज बंधा है. दीदी पैर उठाकर सभी को दिखा रही हैं. उनका एक पैर खुला है तो दूसरा ढका हुआ है. दीदी को पैर ही बाहर रखना था तो साड़ी की जगह बरमूडा पहनना चाहिए था. बरमूडा से पैर ठीक से दिखाई देता.’
এইরকম কুরুচিকর মন্তব্য @DilipGhoshBJP বাবু ছাড়া আর কারোর থেকে প্রত্যাশিত নয়!
একজন মহিলা মুখ্যমন্ত্রীর সম্বন্ধে এইরকম নিন্দনীয় ভাষা প্রয়োগ প্রমাণ করে যে @BJP4Bengal নেতারা মহিলাদের সম্মান করে না।
বাংলার মা-বোনেরা @MamataOfficial-এর প্রতি এই অপমানের যোগ্য জবাব দেবে ২রা মে। pic.twitter.com/OINU6M7a1W
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 24, 2021
टीएमसी का बीजेपी और दिलीप घोष पर पलटवार
बीजेपी बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष के विवादित बयान पर टीएमसी ने आपत्ति जताई है. टीएमसी ने ऑफिशिएल ट्विटर हैंडल से दिलीप घोष के बयान वाला वीडियो शेयर करके लिखा है- ‘ऐसी अश्लील टिप्पणी दिलीप घोष जी. किसी को उम्मीद नहीं, लेकिन बाबू. एक महिला मुख्यमंत्री के बारे में ऐसी अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल से साफ होता है बीजेपी बंगाल के नेताओं के दिल में महिलाओं के लिए जरा भी सम्मान नहीं है. पश्चिम बंगाल की माताएं और बहनें दो मई को इस अपमान का जवाब देंगी.’
@BJP WB Pres asks in public meeting why Mamatadi is wearing a saree, she should be wearing “Bermuda” shorts to display her leg better
And these perverted depraved monkeys think they are going to win Bengal?
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 24, 2021
महुआ मोइत्रा ने बीजेपी को कह डाला ‘बंदर’
दिलीप घोष के बयान पर टीएमसी नेताओं की नाराजगी दिख रही है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दिलीप घोष के बयान पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट में बीजेपी को ‘बंदर’ कहा है. महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया- ‘बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष पब्लिक मीटिंग में ममता बनर्जी के साड़ी पहनने पर सवाल उठाते हैं. वो सीएम को बरमूडा पहनने की सलाह देते हैं. इन बंदरों को लगता है वो पश्चिम बंगाल जीतने जा रहे हैं.’