Loading election data...

Bengal Chunav 2021: 85 वर्षीय महिला की मौत पर भड़कीं लाॅकेट चटर्जी, कहा – दो मई को महिलाएं देगी दीदी को जवाब

west bengal election 2021 bjp candidate Locket Chatterjee said women of Bengal will reply to Mamta Banerjee on result day : बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के चुनाव से पहले बंगाल की राजनीति में उथल- पुथल मच गयी है. निमता में 83 वषीर्या शोभा मजूमदार की मौत और खुद पर जहरीले रंग फेंकने को लेकर बीजेपी कैंडिडेट व सांसद लाॅकेट चटर्जी ने टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. लाॅकेट चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा 83 वर्षीया वृद्धा की मौत के बाद ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2021 4:44 PM

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के चुनाव से पहले बंगाल की राजनीति में उथल- पुथल मच गयी है. निमता में 85 वषीर्या शोभा मजूमदार की मौत और खुद पर जहरीले रंग फेंकने को लेकर बीजेपी कैंडिडेट व सांसद लाॅकेट चटर्जी ने टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. लाॅकेट चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा 83 वर्षीया वृद्धा की मौत के बाद ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं हैं.

बंगाल की महिलाएं इसका जवाब 2 मई को देगी. संवाददाता सम्मेलन कर लाॅकेट चटर्जी ने कहा चुनाव होने के साथ ही खूनी राजनीति का खेल शुरू हो गया है. पिछले 10 सालों से महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल पूछा कि और कितनी बंगाल की महिलाओं की आहुति उन्हें चाहिए? टीएमसी के गुंडे महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं. राज्य पुलिस वृद्धा की मौत पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

Also Read: Bengal Election 2021: ‘नया नया ट्वीट करना सीखे हैं अमित शाह- कुछ भी लिख देते हैं’, वृद्धा की मौत पर गृह मंत्री पर यूं भड़कीं ममता

मामले में एक टीएमसी समर्थक को पकड़ा भी गया था जिसे बाद में जमानत मिल गयी. अगर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद घटना घटती तब चुनाव आयोग इस मामले में सही कार्रवाई कर पाते. उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार बनती है तो इस मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं खुद पर जहरीला रंग डाले जाने की घटना पर भी लाॅकेट चटर्जी ने टीएमसी पर कटाक्ष किया.

लाॅकेट चटर्जी ने कहा मेरे ऊपर पीछे से जहरीला रंग फेंकना चोर और डकैतों का काम है. टीएमसी के शासन में एक महिला पर जहरीले रंग फेंके जा रहे हैं, ये बहुत ही निंदाजनक घटना है. आंख से आंख मिलाकर बात करने में डर रहे हैं. मुझ पर जहरीला रंग फेंककर मुझे रोकने चाहते हैं लेकिन मैं रूकने वाली नहीं हूं. उन्होंने कहा 2011 में ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाया गया था ताकि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित रह सकें लेकिन पिछले 10 सालों में बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गयी है. अब बंगाल की महिलाएं रास्ते पर उतर चुकी है. इस घटना के खिलाफ महिलाओं का क्या जवाब है, वो 2 मई को ही पता चल सकेगा.

Also Read: TMC का जमीनी हमला तो BJP का वर्चुअल वर्ल्ड से अटैक, बंगाल के चुनावी संग्राम पर SPECIAL REPORT

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version