उत्तर 24 परगना (मनोरंजन सिंह): उत्तर दमदम नगरपालिका के निमता थानांतर्गत पटना ठाकुरतल्ला इलाके में टीएमसी नेता के घर पर बम फेंकने का आरोप सामने आया है. बता दें की दो साल पहले ही टीएमसी नेता निर्मल कुण्डू की गोली मारकर हत्या की गयी थी. आज छठे चरण की वोटिंग के दौरान उनके घर पर बम फेंकने को लेकर इलाके में उत्तेजना है. इस घटना को लेकर परिजनों ने बीजेपी पर आरोप लगाया है.
निर्मल कुंडू के परिजनों का आरोप है, बीजेपी समर्थकों ने उन्हें डराने के लिए घर पर तीन से 4 बम फेंके हैं. इस घटना से परिजन डरे और सहमे हैं. टीएमसी नेता की बेटी का आरोप है बीजेपी के लोगों ने डराने के लिए बम फेंका है. घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गयी है. वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को अस्वीकार किया है.
Also Read: गलसी में मतदान के बीच ममता बनर्जी की पार्टी का बड़ा आरोप, वोट के लिए हिंसा करा रही है बीजेपी
पुलिस का कहना है कि बमबाजी की घटना को लेकर जांच की जा रही है. अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. गौरतलब है कि 4 जून 2019 की शाम निमता के पटना ठाकुरतला इलाके में उत्तर दमदम नगरपालिका के 6 नंबर वार्ड के टीएमसी अध्यक्ष निर्मल कुंडू की बाइक से आये बदमाशों ने सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021: वोटिंग के बीच बैरकपुर में बमबाजी, एक बच्चा सहित छह घायल
Posted by : Babita Mali