पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान इस हफ्ते में किया जा सकता है. आयोग की ओर से इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त कभी भी चुनाव से संबंधित घोषणा कर सकते हैं. वहीं सभी राजनीतिक दल भी चुनावी तैयारी में लग गई है.
सूत्रों के अनुसार राज्य विधानसभा चुनाव कब और कितने चरणों में होगा, इसकी घोषणा इस हफ्ते में किया जा सकता है. राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की एक पूर्ण पीठ पहले ही कोलकाता का दौरा कर चुकी है. बंगाल के के प्रशासनिक अधिकारियों से राज्य के सर्वोच्च अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद, आयोग ने विभिन्न मुद्दों पर भी सवाल उठाये. इस बीच, आयोग ने कई कॉलेजों को चुनाव के लिए तैयार रखने का निर्देश दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि चुनाव की घोषणा छह से सात फरवरी के बीच हो सकती है. उसके बाद से यह माना जा रहा था कि आयोग फरवरी के मध्य में बंगाल के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा. लेकिन अब बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग इस हफ्ते में कभी भी एलान करेगी.
सूत्रों के अनुसार बंगाल में मतदान बिहार की तर्ज पर छह से आठ चरणों में हो सकता है. चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल और असम में मतदान की स्थिति और सुरक्षा की निगरानी के लिए पहले ही इन दोनों राज्यों का दौरा कर चुका है. आयोग की पूर्ण पीठ बंगाल में आयी थी. पता चला है कि केरल, पांडिचेरी और तमिलनाडु में स्थिति की समीक्षा करने के बाद मतदान कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra