23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटिंग के बीच मालदा से बड़ी संख्या में हथियार बरामद, दो कुख्यात गिरफ्तार

west bengal election 2021 during election Large number of weapons recovered two notorious criminal arrested : मालदा में सातवें चरण की वोटिंग चल रही है. वोटिंग के बीच वैष्णवनगर थाने की पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार जब्त की और दो कुख्यात को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताा, सोमवार सुबह नेशनल हाईवे 34 से सटे 18 मील इलाके से दो कुख्यातों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से सात पाइप गन और एक मस्कट बरामद की गयी है. पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपी की पहचान अलीवर्दी विश्वास (21) और समर मंडल (42) के रूप में हुई हैं.

मालदा (कौशिक दे) : मालदा में सातवें चरण की वोटिंग चल रही है. वोटिंग के बीच वैष्णवनगर थाने की पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार जब्त की और दो कुख्यात को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताा, सोमवार सुबह नेशनल हाईवे 34 से सटे 18 मील इलाके से दो कुख्यातों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से सात पाइप गन और एक मस्कट बरामद की गयी है. पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपी की पहचान अलीवर्दी विश्वास (21) और समर मंडल (42) के रूप में हुई हैं.

गिरफ्तार आरोपी वैष्णवनगर थाने के तीनसथदिघी इलाके के रहने वाले बताये गये हैं. जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही हैं. इन दो कुख्यात को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: जब TMC का सिंबल पहनकर नेताजी पहुंचे बूथ, वोटर्स को प्रभावित करने का आरोप, ECI से शिकायत

पुलिस ने बताया गुप्तचरों से सूचना मिली थी, हथियारों की तस्करी होने वाली है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उन दोनों तस्करों को पकड़ा. उनके पास एक बैग बरामद हुई, जिनकी तलाशी लेने पर हथियार बरामद की गयी. फिलहाल, उन दोनों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही हैं, हथियारों की तस्करी कहां की जानी थी.

बता दें कि आज मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बर्दवान और साउथ कोलकाता में वोटिंग हो रही है. मालदा जिले की छह विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. पुलिस का कहना है, चुनाव में दोनों कुख्यात अशांति फैलाने की योजना बना रहे थे लेकिन इससे पहले ही दोनों को धर दबोचा गया. पुलिस ने बताया, बरामद हथियारों की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास है.

Also Read: उत्तर कोलकाता के जोड़ासांको में चुनाव से पहले 8.71 लाख रुपया जब्त, एक गिरफ्तार

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें