उत्तर 24 परगना (मनोरंजन सिंह): बंगाल में छठे चरण की वोटिंग चल रही है. उत्तर 24 परगना समेत 4 जिलों में वोटिंग जारी है. उत्तर 24 परगना में भी चुनावी हिंसा सामने आ रही हैं. कहीं पर वोटर्स को धमकी दी जा रही हैं तो कहीं बम गिर रहे हैं. कहीं तो कैंडिडेट के साथ धक्का- मुक्की की भी घटना घट रही है. वहीं उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हलीशहर नगरपालिका में बीजेपी कार्यकर्ता और उसकी बूढ़ी मां और पत्नी पर हमला करने का मामला सामने आया है.
आज 12 नंबर वार्ड में बीजेपी कार्यकर्ता और उसकी मां और पत्नी पर हमले के बाद इलाके में तनाव है. घटना के पीछे टीएमसी कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जा रहा है. घटना में घायल भाजपा कार्यकर्ता का नाम नितय राय बताया गया है. मारपीट की घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने भी नाराजगी जतायी है. जानकारी के मुताबिक आरोप है नितय राय के घर पर कुछ टीएमसी के गुंडों ने हमला कर किया था.
Also Read: खड़दह में वोटर्स और बूथ एजेंट को धमकी देने का आरोप, TMC कैंडिडेट का करीबी कार्यकर्ता गिरफ्तार
इस दौरान टीएमसी के गुंडों ने पहले नितय राय की पिटायी की. बीच बचाव करने आयी नितय की मां और पत्नी की भी टीएमसी के गुंडों ने पिटायी कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर केंद्रीय बलों की टीम पहुंची, जिसके बाद हमलावर फरार हो गये. इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. वहीं टीएमसी ने बीजेपी के आरोपों को अस्वीकार किया है.
Also Read: ‘शीतलकुची मत बनाओ, हमारी सरकार आ रही है सबको देख लेंगे’, औसग्राम में TMC नेता ने पुलिस को दी धमकी
Posted by : Babita Mali