पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण का मतदान जारी है. चुनाव के बीच बीजेपी पोलिंग एजेंट की मौत गयी है. मामला उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र का है. यहां के बूथ संख्या 107 में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत हो गयी है. मृतक भाजपा के पोलिंग एजेंट के भाई का कहना है, “उनका नाम अभिजीत सामंत है. साथ ही कहा कि किसी ने उनकी मदद नहीं की, यहां इलाज की कोई सुविधा नहीं है.
वहीं चुनाव आयोग ने कमरहट्टी में बूथ संख्या 107 पर भाजपा के एक पोलिंग एजेंट की अचानक मौत पर रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच कई जगहों से हिंसा की भी खबरे आ रही हैं. वोटिंग शुरू होने के बाद नदिया और उत्तर 24 परगना से हिंसा की खबरे आयी हैं.
बर्दवान में बीजेपी के पोलिंग एजेंट पर हमले की खबर है. आरोप है कि सराइटिकुरी अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 60,61,62 और 63 के बीजेपी पोलिंग एजेंट की पिटाई की गयी. हमले में दो लोग घायल हुए है. उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हमले का आरोप टीएमसी पर लगा है.
West Bengal: Election Commission has sought a report over the sudden death of a BJP polling agent at booth number 107 in Kamarhati today
"His name is Abhijeet Samant. Nobody helped him, there is no facility for treatment here," says brother of the deceased BJP polling agent pic.twitter.com/vYRvzrbIYC
— ANI (@ANI) April 17, 2021
इसके अलावा नदिया के कल्याणी विधानसभा क्षेत्र से भी हिंसा की खबरें आ रही है. यहां भी कांतागज में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना को लेकर बताया गया कि बीजेपी के बूथ अध्यक्ष प्रशांत भट्टाचार्य अपने बाकी एंजेंट के साथ चाय पी रह थे. उनका आरोप है कि इस दौरान सत से आठ की संख्या में आयें उपद्रवियों ने उनके साथ मारपीट की है. इसके कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगााया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब उनके पोलिंग एजेंट बूथ पर आ रहे थे तब उनपर लाठी डंडे से हमला किया गया, जिसमें एक कार्यकर्ता घायल हो गया. इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
Also Read: इन मायनों में पांचवें चरण का चुनाव अहम, BJP-TMC और लेफ्ट गठबंधन के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई
इसके अलावा नदिया के कल्याणी विधानसभा क्षेत्र से भी हिंसा की खबरें आ रही है. यहां भी कांतागज में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना को लेकर बताया गया कि बीजेपी के बूथ अध्यक्ष प्रशांत भट्टाचार्य अपने बाकी एंजेंट के साथ चाय पी रह थे. उनका आरोप है कि इस दौरान सत से आठ की संख्या में आयें उपद्रवियों ने उनके साथ मारपीट की है. इसके कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
Posted By: Pawan Singh