20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले फेज में 30 सीटों पर वोटिंग शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 191 कैंडिडेट्स मैदान में, 73 लाख से ज्यादा मतदाता

‍Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें 5 जिलों की 30 विधानसभा सीट शामिल हैं. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होने की खबरें सामने आई, जो शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगी. पहले चरण में पूर्वी मेदिनीपुर, झारग्राम, पश्चिमी मेदिनीपुर, पुरूलिया, बांकुड़ा जिले शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि पहले चरण की अधिकांश सीटों पर टीएमसी का कब्जा है. दूसरी तरफ बीजेपी बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. जबकि, लेफ्ट, कांग्रेस और आईएसएफ गठबंधन भी चुनावी मैदान में है.

Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें 5 जिलों की 30 विधानसभा सीट शामिल हैं. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होने की खबरें सामने आई, जो शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगी. पहले चरण में पूर्वी मेदिनीपुर, झारग्राम, पश्चिमी मेदिनीपुर, पुरूलिया, बांकुड़ा जिले शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि पहले चरण की अधिकांश सीटों पर टीएमसी का कब्जा है. दूसरी तरफ बीजेपी बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. जबकि, लेफ्ट, कांग्रेस और आईएसएफ गठबंधन भी चुनावी मैदान में है.

Also Read: बंगाल में 2 करोड़ मतुआ समुदाय और PM मोदी का बांग्लादेश दौरा, पॉलिटिकल माइलेज लेने की कोशिश में BJP?
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में कब-कब मतदान?

  • पहला चरण:- 27 मार्च

  • दूसरा चरण:- 1 अप्रैल

  • तीसरा चरण:- 6 अप्रैल

  • चौथा चरण:- 10 अप्रैल

  • पांचवां चरण:- 17 अप्रैल

  • छठा चरण:- 22 अप्रैल

  • सांतवां चरण:- 26 अप्रैल

  • आठवां चरण:- 29 अप्रैल

  • रिजल्ट डे:- 2 मई

(आठ चरणों में कुल 294 सीटों पर वोटिंग)


बंगाल चुनाव के पहले चरण में क्या है खास?

  • पहले चरण की वोटिंग की तारीख: 27 मार्च

  • पहले चरण में कितनी विधानसभा सीट: 30

  • पहले चरण में कुल मतदान केंद्रों की संख्या: 10,288

  • सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की कंपनियां: 732

  • मतदान का समय : सुबह सात से शाम 6.30 बजे तक

  • पहले चरण में उम्मीदवारों की संख्या : 191

  • पहले चरण में मतदाताओं की संख्या : 73,80,492

पहले चरण में किस जिले की किस सीट पर वोटिंग?

  • पूर्वी मेदिनीपुर:- पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी दक्षिण, रामनगर, एगरा

  • झारग्राम:- बिनपुर, नयाग्राम, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम

  • पश्चिमी मेदिनीपुर:- केशियरी, खड़गपुर, गड़बेता, सालबनी, मेदिनीपुर, दांतन

  • पुरूलिया:- बंदवान, बलरामपुर, बाघमुंडी, जयपुर, पुरूलिया, मानबाजार, काशीपुर, पारा, रघुनाथपुर

  • बांकुड़ा:- सालतोरा, छातना, रानीबांध, रायपुर

BJP की 2016 के प्रदर्शन से आगे बढ़ने की कोशिश

बंगाल चुनाव में कुल 294 सीटों पर वोटिंग होगी. पिछले विधानसभा चुनाव (साल 2016) में टीएमसी ने कुल 294 में से 211 सीटें जीती थी. लेफ्ट को 33, कांग्रेस को 44 और बीजेपी को महज 3 सीटें हासिल हुई थी. इस बार बीजेपी ने दिग्गज नेताओं ने बंगाल में धुंआधार चुनाव प्रचार किया है. दूसरी तरफ टीएमसी की सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चोट के बावजूद ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की.

Also Read: …तो इस वजह से पहले चरण के चुनाव प्रचार में नहीं उतरा गांधी परिवार, पढ़िए बंगाल चुनाव को लेकर Congress की क्या है रणनीति
2019 का लोकसभा चुनाव और बीजेपी की उम्मीद

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. उस चुनाव में बीजेपी ने बंगाल की कुल 42 में से 18 सीटों पर कब्जा जमाया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी का वोट प्रतिशत 43.3 प्रतिशत था. जबकि, बीजेपी को 40.3 प्रतिशत वोट मिले थे. बीजेपी को कुल 2 करोड़ 30 लाख 28 हजार 343 हासिल हुए थे. जबकि, तृणमूल कांग्रेस को 2 करोड़ 47 लाख 56 हजार 985 वोट मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें