Bengal Election 2021: गांधी परिवार ने भी की वोट अपील कहा- लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों’ के खिलाफ वोट करें
Bengal Assembly news in hindi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आरंभ होने के बाद मतदाताओं का आह्वान किया कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों के विरूद्ध’ वोट करें.
पश्चिम बंगाल की चुनावी लड़ाई का पहला चरण शुरू हो चूका है . सुबह सात बजे से ही राज्य के 30 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की शुरुआत हुई है. इसी बीच PM मोदी केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह द्वारा मतदान को लेकर ट्वीट करने के बाद कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों के विरूद्ध’ वोट करें. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए बांटने वाली ताक़तों के विरुद्ध अपना वोट ज़रूर डालें. जय हिंद!’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘आज असम में प्रथम चरण का मतदान है. मैं असम के लोगों विशेषकर युवाओं एवं मेरी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर भारी संख्या में पहुंचकर वोट करें. असम की प्रगति और सुनहरे भविष्य के लिए वोट करें.’
बंगाल में अब तक 73.80 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. राज्य में एक बजे तक 54.90 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. शुरुआती दो घंटे में यानी 9 बजे तक 8 फीसदी से भी कम मतदान हुआ था. बंगाल में 8 चरणों में होने वाले चुनावों के पहले चरण में 5 जिलों की 30 विधानसभा सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Posted By- Aditi Singh