दार्जीलिंग (आशीष बान्तवा): दार्जीलिंग में चुनाव के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के दो विंग्स बिमल गुट और विनय गुट में टूट देखी गयी. दोनों गुटों के समर्थको ने जिले में गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (जीआरएमएम) का दामन थामा है. जानकारी के मुताबिक विजनबारी क्षेत्र के विभिन्न गांव से जीजेएम बिमल गुट और विनय गुट के 46 परिवारों ने आज गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (जीआरएमएम) का दामन थामा है. इसकी जानकारी प्रचार प्रसार सचिव अमोद लकान्द्री ने दी.
प्रचार प्रसार सचिव अमोद लकान्द्री ने बताया विजनबारी क्षेत्र के नया नूर ग्राम परबोंग,चोसे ढुग्गा आदि क्षेत्र के जीजेएम विनय गुट और विमल गुट के परिवारों ने जीआरएमएम का झण्डा थाम लिया है. इन समर्थकों को जीआरएमएम के उपाध्यक्ष गाइस सुब्बा,आरसी गुरूंग ने खदा पहनाकर स्वागत किया है और समर्थकों को पार्टी का झण्डा थमाया.
Also Read: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर ममता बनर्जी ने पीएम पर लगाए गंभीर आरोप, कहा ‘This Modi Made Disaster’
जीआरएमएम का दामन थामने के बाद समर्थकों ने जीआरएमएम अध्यक्ष मन घिसिंग द्वारा दिये गये मार्ग को अनुसरण करने का भी वचन दिया है. बता दें कि अभी जीआरएमएम पहाड़ पर बीजेपी को समर्थन दे रही हैं. वहीं जीजेएम बिमल और विनय तमांग टीएमसी के समर्थन में हैं. हालांकि विनय तमांग ने चुनाव में अपने कैडिडेट भी खड़े किये थे.
Also Read: छठे चरण के मतदान से पहले TMC के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू ने किया बड़ा दावा
Posted by : Babita Mali