दार्जीलिंग (आशीष बान्तवा): दार्जीलिंग में चुनाव के बाद की हिंसा शुरू हो गयी है. सोनादा में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के दो विंग्स बिमल गुरूंग और विनय तमांग गुटों के समर्थकों में झड़प हो गयी. दोनों ही गुटों के समर्थक घायल हो गये हैं. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है और थाने में मामला दर्ज कराया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
घटना को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बिमल गुरूंग गुट के केन्द्रीय महासचिव रोशन गिरी ने एक वीडियो जारी कर जानकारी दी. महासचिव रोशन गिरी ने बताया, सोमवार को पार्टी अध्यक्ष बिमल गुरूंग रिंगटांग चाय बागान भ्रमण करने गये थे. जब वो लौट रहे थे तब सोनादा के नीचे रमिते में बिमल गुरूंग के काफिले पर जीजेएम विनय गुट के केन्द्रीय कमेटी सदस्य महेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में हमला किया गया.
हालांकि वारदात के वक्त बिमल गुरूंग रमिते पार कर चुके थे जिससे वो बच गये. वहीं हमले में उनके समर्थक जोगमान थापा,सन्तोष भूसाल सहित कुछ कार्यकर्ता घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ जीजेएम विनय तमांग गुट की तरफ से भी एक वीडियो जारी कर बिमल गुरूंग के गुटों पर हमले का आरोप लगाया है. जीजेएम विनय गुट के केन्द्रीय महासचिव अनित थापा ने भी एक वीडियो जारी घटना के बारे में जानकारी दी.
अनित थापा ने बताया, सोनादा से लौटते वक्त बिमल गुरूंग ने हमारे केंद्रीय समिति सदस्य एवं पूर्व सभासद महेन्द्र प्रधान पर जानलेवा हमला किया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना को लेकर गोरखा जनमुक्ति नारी मोर्चा ने सदर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है. एफआईआर दर्ज कराने के बाद नारी मोर्चा अध्यक्ष आशा गुरूंग ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है.
Also Read: बंगाल में AIMIM ‘वोटकटवा’ और BJP की बी-टीम, सागरदिघी में ममता ने ‘ओवैसी’ को कह डाला ‘दलाल’
इस घटना को लेकर दार्जीलिंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक गुप्ता ने बताया, सोमवार को को सोनादा में जीजेएम विनय गुट और बिमल गुट के बीच झड़प हुई थी. इस घटना में तीन से चार लोग घायल हुए हैं. दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Posted by : Babita Mali