Bengal Election 2021: पहले चरण के मतदान में किस्मत आजमा रहे करोड़पति से लेकर शून्य संपत्ति वाले उम्मीदवार
west bengal election 2021 In the first phase candidates with assets worth 10 crores to zero are going to contest : बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव कल होने वाला है. पहले चरण के 30 सीटों के लिए 191 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में उतरे हैं. इनमें करोड़पति से लेकर रोडपति वाले कैंडिडेट्स भी जनता का दिल जीतने और बंगाल फतेह करने की दौड़ में शामिल है. पहले चरण के 191 कैंडिडेट्स में 19 कैंडिडेट्स करोड़पति है. इनमें से 3 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है. वहीं 4 कैंडिडेट्स ऐसे है जिनके पास कोई संपत्ति ही नहीं है.
Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव कल होने वाला है. पहले चरण के 30 सीटों के लिए 191 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में उतरे हैं. इनमें करोड़पति से लेकर रोडपति वाले कैंडिडेट्स भी जनता का दिल जीतने और बंगाल फतह करने की दौड़ में शामिल है. पहले चरण के 191 कैंडिडेट्स में 19 कैंडिडेट्स करोड़पति है. इनमें से 3 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है. वहीं 4 कैंडिडेट्स ऐसे है जिनके पास कोई संपत्ति ही नहीं है.
पश्चिम बंगाल इलेक्शन वाच और एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 191 कैंडिडेट्स में से 19 कैंडिडेट्स करोड़पति है. इनमें कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 43.77 लाख है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में बीजेपी के दो कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिनके पास 10 और 3 करोड़ की संपत्ति है. इनमें पटाशपुर विधानसभा सीट के बीजेपी कैंडिडेट्स डाॅ अंबुजाक्षा महंती के पास 10 करोड़ की संपत्ति है. वहीं कांथी उत्तर की बीजेपी कैंडिडेट्स सुमीता साहा के पास 4 करोड़ की संपत्ति बतायी जा रही है. खड़गपुर विधानसभा सीट से टीएमसी कैंडिडेट्स दिनेन राय के पास 3 करोड़ की संपत्ति है.
Also Read: Bengal Election 2021: झारग्राम और मेदिनीपुर सीट को TMC के लिए रौशन कर पाएंगे यह ‘फिल्मी सितारे’!
शून्य संपत्ति वाले 4 कैंडिडेट्स भी है पहले चरण में
पश्चिम बंगाल इलेक्शन वाच और एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में 4 कैंडिडेट्स के पास संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक बलरामपुर विधानसभा सीट के बीएसपी कैंडिडेट अनादि टुडु और एसयूसीआई(सी) कैंडिडेट दीपक कुमार और जाॅयपुर विधानसभा सीट के एसयूसीआई(सी) कैंडिडेट भगीरथ महतो और पुरुलिया विधानसभा सीट के बीएसपी कैंडिडेट मानस सरदार के पास संपत्ति शून्य है.
पार्टी के कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति
टीएमसी की 29 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 89.68 लाख, बीजेपी की 29 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 85.28 लाख, एसयूसीआई(सी) की 28 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 21.56 लाख, लेफ्ट की 18 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 41.10 लाख, बीएसपी की 11 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 27.07 लाख और कांग्रेस की 6 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 80.50 लाख है.
Posted by : Babita Mali