Loading election data...

West bengal Election 2021: चुनाव से पहले कोलकाता के चांदनी चौक से 50 लाख रुपये के साथ एक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

west bengal election 2021 kolkata police seized 50 lakhs from chandani chowk : बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शनिवार को हैं. 5 जिलों हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरदुआर की 44 सीटों पर वोटिंग होनी हैं. वहीं कोलकाता में आठवें चरण में वोटिंग हैं. कोलकाता में चुनाव से पहले कोलकाता पुलिस ने सेंट्रल कोलकाता के चांदनी चौक इलाके से एक व्यक्ति को 50 लाख के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान रवि शंकर गुप्ता (43) के रूप में हुई है. वह नार्थ कोलकाता के बी.के पाल एवेन्यू इलाके का रहने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2021 6:12 PM
an image

West bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शनिवार को हैं. 5 जिलों हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरदुआर की 44 सीटों पर वोटिंग होनी हैं. वहीं कोलकाता में आठवें चरण में वोटिंग हैं. कोलकाता में चुनाव से पहले कोलकाता पुलिस ने सेंट्रल कोलकाता के चांदनी चौक इलाके से एक व्यक्ति को 50 लाख के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान रवि शंकर गुप्ता (43) के रूप में हुई है. वह नार्थ कोलकाता के बी.के पाल एवेन्यू इलाके का रहने वाला है.

ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने बताया, गुप्त सूचना के आधार पर लालबाजार की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार को चांदनी चौक इलाके में एक व्यक्ति को पकड़ा. उसके पास एक बैग थी.बैग की तलाशी लेने पर 50 लाख रुपये बरामद हुए. इन रुपयों को लेकर उसके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. इसके बाद डीडी की टीम ने इन रुपये के साथ उस व्यक्ति को बहूबाजार थाने की पुलिस को सौंप दिया.

Also Read: Bengal Chunav 2021: ममता को सता रहा है मौत का डर, बर्दवान में ममता बनर्जी ने लगाया अमित शाह पर आरोप

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि उस व्यक्ति के कब्जे से मिले 50 लाख रुपये की सूचना चुनाव आयोग को भी दे दी गयी हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर बंगाल में पुलिस की निगरानी बढ़ी है. कोलकाता पुलिस के सभी थानों के साथ ही डीडी की टीम सादे लिबास में महानगर में गश्त लगा रही हैं. चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए रुपये देने का खेल चलता हैं. बता दें टीएमसी बीजेपी पर रुपये के बदले वोट खरीदने का भी आरोप लगा रही हैं.

कोलकाता में अवैध तरीके से लेन-देन को लेकर भी पुलिस सतर्कता बरत रही हैं. बड़ी संख्या में रुपये की लेन-देन पर नजर रखी जा रही हैं. सिर्फ नकदी ही नहीं बल्कि हथियारों और बमों की तस्करी पर भी नजर रखी जा रही हैं. इन दिनों कोलकाता पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग को भी और ज्यादा दुरुस्त कर दिया हैं. रात के वक्त भी वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही हैं ताकि रात के अंधेरे में महानगर में या महानगर से रुपये, हथियारों तथा विस्फोटकों की तस्करी ना हों.

Also Read: Bengal Chunav 2021: ममता बनर्जी का BJP पर हमला,कहा- बंगाल को नहीं बनने दूंगी गुजरात

Posted by : Babita Mali

Exit mobile version