13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलिंग बूथ के सामने डमी EVM मशीन लगाकर TMC के पक्ष में मांगा जा रहा वोट, देखें

bengal chunav 2021 :प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के तीन जिलों के 31 सीटों पर तीसरे फेज का वोटिंग जारी है. चुनाव के बीच हावड़ा जिले के जगतबल्लभपुर विधानसभा केंद्र जाबदापता गांव के 161 बूथ पर टीएमसी नेताओं द्वारा डमी ईवीएम मशीन में जोड़ा फूल का निशान दिखाकर मतदाताओं को तृणमूल को वोट देने के लिए कहा जा रहा था.

जे कुंदन : प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के तीन जिलों के 31 सीटों पर तीसरे फेज का वोटिंग जारी है. चुनाव के बीच हावड़ा जिले के जगतबल्लभपुर विधानसभा केंद्र जाबदापता गांव के 161 बूथ पर टीएमसी नेताओं द्वारा डमी ईवीएम मशीन में जोड़ा फूल का निशान दिखाकर मतदाताओं को तृणमूल को वोट देने के लिए कहा जा रहा था.

जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र के सामने डमी ईवीएम मशीन में जोड़ा फूल का निशान दिखाकर मतदाताओं को तृणमूल को वोट देने के लिए कहा जा रहा था. इस तरह का दृश्य जगतबल्लभपुर विधानसभा केंद्र में, जाबदापता गांव के 161 नंबर बूथ में देखा गया. जाबदापता प्राथमिक स्कूल में बूथ बनाया गया है.

आरोप है कि बूथ से थोड़ी दूरी पर तृणमूल कार्यकर्ता एक डमी ईवीएम मशीन लेकर खड़े रहे और मतदान करने आ रहे लोगों को अपने उम्मीदवार को मतदान करने के लिए कह रहे थे.वहीं तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि इस क्षेत्र में ज्यादातर लोग किसान है. वोट के प्रचार के दौरान जब वे नकली ईवीएम मशीनों के साथ घर घर गए थे तब कई मतदाताओं से मुलाकात नहीं हुई थी. इसलिए वे वोट के दिन बूथ के बाहर प्रचार कर रहे है. इधर स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी इस संबंध में अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्य का भी समर्थन किया. उनके अनुसार इससे बुजुर्ग लोगों को मतदान करने में सुविधा होगा.

Also Read: Bengal Chunav 2021: तीसरे चरण के चुनाव से पहले हुगली में हिंसा, गोघाट में BJP समर्थक महिला की हत्या, TMC पर आरोप

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें