16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021: पानी नहीं तो वोट नहीं, आदिवासी समुदाय का बर्दवान में चुनाव बहिष्कार का एलान

west bengal election 2021 No water no votes tribal community announces election boycott in Burdwan : पूर्व बर्दवान जिले के भातार विधानसभा क्षेत्र के साहेबगंज ग्राम पंचायत साहेबगंज गांव के हल्दीगोर आदिवासी पाड़ा के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. उनकी मांग है जब तक पानी नहीं तब तक वोट नहीं. बता दें कि भातार विधानसभा सीट पर 22 अप्रैल यानी छठवें चरण में वोटिंग होनी हैं. साहेबगंज गांव के आदिवासी इलाके में पानी के लिए महिलाओं को लंबी लाइन में लगना पड़ता हैं.

मुकेश तिवारी : पूर्व बर्दवान जिले के भातार विधानसभा क्षेत्र के साहेबगंज ग्राम पंचायत साहेबगंज गांव के हल्दीगोर आदिवासी पाड़ा के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. उनकी मांग है जब तक पानी नहीं तब तक वोट नहीं. बता दें कि भातार विधानसभा सीट पर 22 अप्रैल यानी छठवें चरण में वोटिंग होनी हैं. साहेबगंज गांव के आदिवासी इलाके में पानी के लिए महिलाओं को लंबी लाइन में लगना पड़ता हैं.

इन आदिवासी महिलाओं का कहना हैं कि हल्दी गोर आदिवासी इलाके में 70 से 80 परिवार रहते हैं और करीब 200 मतदाताएं हैं. इस इलाके में काफी दिनों से पानी का संकट है. यहां ना केवल पीने का पानी बल्कि नहाने,कपड़े धोने,शौच के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हैं. यहां के लोगों का कहना है, गांव में एक तालाब है लेकिन उसमें पानी नहीं है. डीवीसी नहर गाँव के निकट से गुजरी है लेकिन विडम्बना है कि यहां नहर में पानी नहीं है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: ममता बनर्जी पर औवेसी का तंज,कहा- बंगाल में TMC और BJP भाई-बहन
Undefined
Bengal election 2021: पानी नहीं तो वोट नहीं, आदिवासी समुदाय का बर्दवान में चुनाव बहिष्कार का एलान 3

पानी के लिए इस गांव के लोगों को दूसरे गांव पर निर्भर रहना पड़ता हैं. लंबी दूरी तय कर गांव की महिलाओं को दूसरे गांव जाना पड़ता हैं. इस गांव में रहने वाली लक्ष्मी मांडी ने कहा पंचायत की तरफ से हर घर में टाइम नल हैं मगर उसमें पानी नहीं आता है. पंचायत को इस बार लिखित तौर पर शिकायत की गयी लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. इस बार वोट देने से पहले हमारी मांग है हमें पानी मुहैया करवायी जाये.

Undefined
Bengal election 2021: पानी नहीं तो वोट नहीं, आदिवासी समुदाय का बर्दवान में चुनाव बहिष्कार का एलान 4

पानी ही जीवन है लेकिन हमारा गांव इस जीवन से वंचित हैं. पड़ोस में रहने वाले राजू मुर्मू ने कहा यहां पानी का अत्यधिक संकट है. घर में शौचालय तो हैं लेकिन पानी नहीं है. पानी का पाइप डीवीसी नहर के माध्यम से पड़ोस के गांव में गया है,जहां यहां की महिलाएं रोजाना पानी भरने जाती हैं.इस बार गांव के लोगों ने फैसला किया है पानी नहीं तो वोट नहीं. इस संबंध में ग्राम पंचायत के मुखिया चायना अधिकारी ने कहा गांव के हर घर में पानी का नल लगाया गया है लेकिन पानी नहीं आता हैं, इसकी शिकायत मुझे भी मिली है. इस समस्या का समाधान करने की मैं कोशिश कर रहा हूं.

Also Read: कोरोना संक्रमण और ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का कनेक्शन, बढ़ते मामलों के बीच ट्विटर यूजर्स की अनोखी मांग

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें