17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021: चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी, जानिये कौन-कौन है मैदान में…

Bengal News in hindi: कांग्रेस के उम्मीदवारों की पूरी सूची पर नजर डालें, तो नागराकाटा से सुखबीर सुब्बा, कालिम्पोंग से दिलीप प्रधान, इस्लामपुर से सादिकुल इस्लाम और गोआलपोखर से मसूद नसीम अहसान को टिकट मिला है.

कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पर नजर डालें, तो कलिम्पोंग से दिलीप प्रधान और गोआलपोखर से मसूद नसीम अहसान को टिकट मिला है. कांग्रेस उम्मीदवारों की पूरी सूची पर नजर डालें, तो नागराकाटा से सुखबीर सुब्बा, कलिम्पोंग से दिलीप प्रधान, इस्लामपुर से सादिकुल इस्लाम और गोआलपोखर से मसूद नसीम अहसान को टिकट मिला है.

Also Read: रंगबिरंगे चेहरे और कोलकाता का दोल उत्सव

कालियागंज से प्रभाष सरकार, कुमारगंज से नरगिस बानू चौधरी, रतुआ से नजीमा खातून व मोथाबाड़ी से मोहम्मद दुलाल शेख को टिकट मिला है. वैष्णवनगर से अजीजुल हक, शमशेरगंज से मोहम्मद रेजाउल हक (मंटू), रघुनाथगंज से अब्दुल कासेम विश्वास, सागरदीघी से शेख हसनुज्जमां (बाप्पा) को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

मुर्शिदाबाद से नियाजुद्दीन शेख, खरग्राम से विपदतारण बागदी, रेजीनगर से कफीरुद्दीन शेख, हरिहरपाड़ा से मीर आलमगीर (पलाश), नौवदा से मोशारेफ हुसैन मंडल (मधु), कालीगंज से अब्दुल कासिम और कृष्णनगर उत्तर से सिलवी साहा को टिकट दिया गया है. शांतिपुर से रिजु घोषाल, राणाघाट उत्तर पश्चिम से विजयेंदु विश्वास, बागदा से प्रबीर कीर्तनिया व बादुड़िया से डॉ अब्दुस सत्तार को टिकट मिला है.

भाटपाड़ा से धर्मेंद्र साव, नोआपाड़ा से शुभंकर सरकार, पानीहाटी से तापस मजूमदार और बरानगर से अमल कुमार मुखोपाध्याय को प्रत्याशी बनाया गया है. बशीरहाट दक्षिण से अमित मजूमदार, कोलकाता पोर्ट से मोहम्मद मुख्तार, भवानीपुर से मोहम्मद शादाब खान, रासबिहारी से आशुतोष चटर्जी व चौरंगी से संतोष कुमार पाठक को टिकट दिया गया है.

जोड़ासांको से अजमल खान, पूर्वस्थली दक्षिण से अभिजीत भट्टाचार्य, दुर्गापुर पश्चिम से देवेश चक्रवर्ती, कुल्टी से चंडी दास चटर्जी, बराबनी से रणेंद्र नाथ बागची, सूरी से चांचल चटर्जी तथा मुराराई से मोहम्मद आसिफ इकबाल को टिकट दिया गया है.

Also Read: चुनाव प्रचार करने पहुंचे BJP कैंडिडेट और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, रैली में पत्थरबाजी

Posted by- Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें