कोरोना संकट पर ममता की अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग, कहा- वैक्सीन की कालाबाजारी पर पीएम को लिखूंगी खत

west bengal election 2021 on Corona case cm mamata banerjee Video conferencing with officials : बंगाल में गुरुवार को छठे चरण की वोटिंग है. बाकी दो चरणों की वोटिंग के लिए टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिनों से उत्तर बंगाल में हैं. मालदा जिले से ही टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोरोना महामारी की स्थिति पर कोलकाता स्थित नवान्न के अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और हालात के बारे में जानकारी ली. इस मीटिंग में ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी पर चिंता जतायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2021 9:04 PM
an image

मालदा- बंगाल में गुरुवार को छठे चरण की वोटिंग है. बाकी दो चरणों की वोटिंग के लिए टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिनों से उत्तर बंगाल में हैं. मालदा जिले से ही टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोरोना महामारी की स्थिति पर कोलकाता स्थित नवान्न के अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और हालात के बारे में जानकारी ली. इस मीटिंग में ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी पर चिंता जतायी.

ममता बनर्जी ने कहा ‘वैक्सीन की कालाबाजारी को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखूंगी.’ दरअसल, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा ‘कोरोना वैक्सीन की कीमतों को लेकर बहुत सारी शिकायतें मिल रही हैं. सरकार ने वैक्सीन की कीमत तय कर दी है लेकिन बाजार में लोगों को अधिक कीमत देकर वैक्सीन खरीदनी पड़ रही हैं.’ ममता बनर्जी ने कहा ‘इस कठिन परिस्थिति में कोरोना वैक्सीन की हो रही कालाबाजारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखूंगी.’

Also Read: हार की कसक लिए ममता बनर्जी ने फिर मांगा वोट, कहा-एक बार दिला दीजिए जीत, मालदा का कर दूंगी कायापलट

ममता बनर्जी ने कहा ‘अभी कारोबार का समय नहीं है बल्कि लोगों को बचाने का समय है. अगर कोई कोरोना वैक्सीन को लेकर कालाबाजारी करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’ ममता बनर्जी ने ऑक्सीजन सिलिंडर को लेकर भी कहा ‘हम ऑक्सीजन सिलिंडर की निगरानी भी कर रहे हैं.’ जानकारी के मुताबिक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा ‘मैं मालदा में हूं लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर रख रही हूं.’

ममता बनर्जी ने कहा ‘मैं चाहती हूं चुनाव जल्द से जल्द खत्म हो जाये. दरअसल, राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. चुनाव के साथ ही साथ बंगाल की जनता का ध्यान रखना भी मेरा कर्तव्य है और मैं इसका पालन कर रही हूं.’ ममता बनर्जी ने आगे कहा ‘सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है, किसी भी मरीज को बिना इलाज के ना रखा जाये.’

Also Read: उत्तर दिनाजपुर : हेमताबाद और कालियागंज में बीजेपी को डबल अटैक, लेफ्ट-कांग्रेस के बीच कमल कहां है?

टीएमसी सुप्रीमो ने कहा ‘अगर कोई मरीज अस्पताल में जाता है और वहां कोई बेड नहीं होती है तो उस मरीज को दूसरे अस्पताल में भेजने की व्यवस्था अस्पताल के अधिकारियों को करनी होगी.’ ममता बनर्जी ने कहा ‘हमने कई सेफ होम को अस्पतालों से जोड़ा है. अभी हमारे पास 11 हजार बेड है. जल्द ही इसे बढ़ाकर 13 हजार बेड कर दी जायेगी.’ ममता बनर्जी ने बताया ‘अभी पूरे राज्य में 8793 कोरोना संक्रमित मरीज है. होम क्वारेंटिन में 11,593 लोग है जबकि सरकारी अस्पताल में 3057 मरीज है.’

ममता बनर्जी ने बताया ‘निजी अस्पतालों में 2,505 मरीज हैं. हम पहले ही 60 निजी अस्पतालों को ले चुके हैं. 70 कोविड अस्पतालों का पुर्ननिर्माण किया गया है.’ सीएम ने यह भी बताया ‘कोविड वैक्सीन खरीदने के लिए 100 करोड़ का फंड बनाया गया है. राज्य में 93 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. केंद्रीय सरकार से एक करोड़ और वैक्सीन मांगे गए हैं.’ ममता बनर्जी ने यह भी निर्देश दिया है, किसी भी मरीज को अस्पताल से लौटाया नहीं जाये. उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है.

Also Read: कोलकाता में चुनाव से पहले 33.87 लाख रुपये जब्त, एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted by : Babita Mali

Exit mobile version