बंगाल चुनाव 2021: बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग के साथ ही सभी पार्टियों का धुआंधार प्रचार भी जारी है. बाकी तीन चरणों के लिए बीजेपी की जीत का रास्ता साफ करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का बंगाल में तूफानी चुनाव प्रचार रहा. चुनावी सभा में पीएम मोदी ने दीदी ओ दीदी को लेकर टीएमसी और ममता बनर्जी के विरोध पर पहली बार चुप्पी तोड़ी. पीएम नरेंद्र मोदी ने दीदी (ममता बनर्जी) से ये सवाल पूछा, अगर दीदी ओ दीदी गाली है तो आप मुझे जिस भाषा में संबोधित करती हैं तो वो क्या है?
बता दें कि बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान लगातार पीएम नरेंद्र मोदी ममता बनर्जी पर हमला बोल रहे हैं. ममता बनर्जी पर बयान देते वक्त पीएम नरेंद्र मोदी हर दूसरी लाइन में दीदी ओ दीदी बोलते हुए नजर आते हैं. वो हमेशा ममता बनर्जी को दीदी…दीदी ओ दीदी…आजकल तो दीदी ओ आदरणीय दीदी बोलकर संबोधित करते हैं लेकिन पीएम मोदी के दीदी ओ दीदी कहने को लेकर टीएमसी और ममता बनर्जी ने विरोध जताया है.
Also Read: कविगुरु ने कहा- चित्त जेथा भय शून्यो, PM मोदी ने बताया दीदी कहती हैं- चित्त जेथा भय आक्रांत
ममता बनर्जी और टीएमसी की तरफ से बताया गया, पीएम मोदी का दीदी ओ दीदी कहना, एक महिला का अपमान है. वहीं आज दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ममता दीदी को दीदी ओ दीदी गाली लगती है, मगर वो मोदी को जिस भाषा से संबोधित करती हैं तो वो क्या है. उनकी दिन की शुरुआत मोदी को गाली देने से होती है.
पीएम मोदी ने कहा, ममता दीदी जिस भाषा का इस्तेमाल करती है उस भाषा को कहते हुए भी मुझे अच्छा नहीं लगता है लेकिन यहां उन भाषा को कहना जरूरी है.पीएम मोदी ने कहा ममता बनर्जी ने मुझे साला कहकर संबोधित करती है. वहीं 26 मार्च को ममता दीदी ने मुझे कहा, देश में मोदी की दाढ़ी बढ़ती जा रही है, मोदी का दिमाग खराब हो गया है. मोदी के दिमाग का स्क्रू ढीला हो गया है.
Also Read: PM Modi पर ममता बनर्जी का निशाना, कहा- फ्री के चावल को पकाने में लगता है 1000 रुपये का सिलिंडर
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ममता दीदी ने 4 अप्रैल को कहा था, बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, पीएम मोदी क्या भगवान है जो भविष्यवाणी कर रहे हैं. 12 अप्रैल को कहा, मोदी दंगा करवाते हैं. 13 अप्रैल को कहा, मोदी झूठा है. मोदी मंद बुद्धि है. पीएम मोदी ने कहा, मुझे दीदी (ममता बनर्जी) की गालियों से कोई दिक्कत नहीं है. वो मुझे लाख गालियां दे सकती है पर बंगाल के लोगों को गाली दे, उसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं. इस सभा से पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा, पांचवें चरण में अच्छी वोटिंग हो रही है. ये बीजेपी के लिए अच्छी बात है.
Posted by : Babita Mali