Bengal Election 2021: TMC की लिस्ट जारी होने के बाद पटाशपुर में हिंसा, BJP का झंडा फाड़ने और धमकाने का आरोप

Bengal Election 2021, Political violence in Patashpur, BJP accused of tearing party flags and threatening the bjp supporter : टीएमसी के कैंडिडेट्स की लिस्ट की घोषणा के बाद ही पूर्व मिदनापुर के विभिन्न इलाकों में राजनीतिक हिंसा शुरू हो गयी है. शनिवार को पूर्व मिदनापुर जिले के पटाशपुर इलाके में टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच विवाद के कारण इलाके में उत्तेजना फैल गयी. आरोप है कि टीएमसी समर्थकों ने रास्ते किनारे लगी बीजेपी के पताकों को फाड़ दिया और बीजेपी समर्थक के घर जाकर धमकी दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2021 7:51 PM
an image

Bengal Election 2021: टीएमसी के कैंडिडेट्स की लिस्ट की घोषणा के बाद ही पूर्व मिदनापुर के विभिन्न इलाकों में राजनीतिक हिंसा शुरू हो गयी है. शनिवार को पूर्व मिदनापुर जिले के पटाशपुर इलाके में टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच विवाद के कारण इलाके में तनाव फैल गया. आरोप है कि टीएमसी समर्थकों ने बीजेपी के झंडे को फाड़ दिया और बीजेपी समर्थक के घर जाकर धमकी दी.

Also Read: Bengal Election 2021: नंदीग्राम के संग्राम में ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु अधिकारी मैदान में… BJP ने 57 कैंडिडेट्स के नामों का किया एलान

बीजेपी ने इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है. हालांकि इन सभी आरोपों को टीएमसी नेताओं ने खारिज कर दिया है. बीजेपी का आरोप है कि विधानसभा कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होने के बाद ही शुक्रवार की रात टीएमसी के कुछ समर्थकों ने पटाशपुर के पंचेट इलाके में लगे बीजेपी के पताकों को फाड़ दिया और एक बीजेपी समर्थक के घर जाकर उसे धमकी भी दी.

शनिवार की सुबह जब घटना सामने आई तब पूरे इलाके में तनाव फैल गया. घटना की सूचना पाकर पटाशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. इस मामले में कांथी सांगठनिक जिला के बीजेपी अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने कहा कि चुनाव सामने आते ही पटाशपुर इलाके में तृणमूल के पैरों तले जमीन खिसक गयी है. इसलिए वो बीजेपी का झंडा, पोस्टर फाड़ रहे हैं. अब इलाके के लोग भी समझ गये हैं कि रात के अंधेरे में कौन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है .अब लोग सही जवाब देंगे.

Also Read: TMC का ‘खेला होबे’ तो BJP का ‘ब्रिगेड चलो’, कुछ घंटे बाद PM मोदी की कोलकाता में मेगा रैली, ‘जुबां पर रहेंगी ममता, निशाने पर सत्ता’

बीजेपी के इन आरोपों को अस्वीकार करते हुए पटाशपुर 2 नंबर ब्लाॅक के तृणमूल कांग्रेस के महासचिव तथा पंचेट अंचल के उपप्रधान प्रणव कर का कहना है कि प्रत्येक वर्ष चुनाव आने पर बीजेपी उनके खिलाफ आरोप लगाती है. यह बीजेपी के आपसी विवाद का नतीजा है. वो खुद ही पार्टी का झंडा और फैस्टून फाड़ रहे हैं और टीएमसी पर आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा अभी लोग उनके साथ नहीं हैं, इसलिए इस तरह का आरोप लगाकर खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश भी कर रहे हैं.

Posted by : Babita Mali

Exit mobile version