शीतलकुची पर ‘किचकिच’, BJP ने ममता बनर्जी को घेरा तो दीदी की आयोग से गुहार- ‘मेरी भी सुन लीजिए’
Sitalkuchi Firing News: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शीतलकुची फायरिंग पर तमाम आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहे हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव के चौथे फेज के मतदान के दौरान कूचबिहार के शीतलकुची में केंद्रीय बलों ने फायरिंग की. फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई. इस मामले को लेकर बंगाल में सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और बीजेपी के ही नेता राहुल सिन्हा के विवादित बयानों पर टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग की चौखट तक पहुंच गया. कहने का मतलब है कि शीतलकुची की घटना पर बात निकली और चुनाव आयोग तक पहुंची. इसी बीच आयोग ने ममता बनर्जी पर 24 घंटे के लिए किसी भी तरीके से चुनाव प्रचार करने पर बैन लगा दिया.
Sitalkuchi Firing News: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शीतलकुची फायरिंग पर तमाम आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहे हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव के चौथे फेज के मतदान के दौरान कूचबिहार के शीतलकुची में केंद्रीय बलों ने फायरिंग की. फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई. इस मामले को लेकर बंगाल में सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और बीजेपी के ही नेता राहुल सिन्हा के विवादित बयानों पर टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग की चौखट तक पहुंच गया. कहने का मतलब है कि शीतलकुची की घटना पर बात निकली और चुनाव आयोग तक पहुंची. इसी बीच आयोग ने ममता बनर्जी पर 24 घंटे के लिए किसी भी तरीके से चुनाव प्रचार करने पर बैन लगा दिया.
Also Read: BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के ‘विवादित’ बयान पर बवाल, नुसरत जहां ने भी मांगा अमित शाह का इस्तीफा
चुनाव आयोग से मिला टीएमसी प्रतिनिधिमंडल
कूचबिहार के शीतलकुची में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान हुई फायरिंग की घटना पर बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर सोमवार को टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और पार्टी के नेता सुखेंदु शेखर ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. टीएमसी नेता सुखेंदु शेखर के मुताबिक ‘बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने शीतलकुची घटना के फिर से होने की बात कही है. वहीं, बीजेपी के दूसरे नेता राहुल सिन्हा ने सवाल किया है कि सिर्फ चार लोगों को क्यों मारा गया, आठ क्यों नहीं? सीआईएसएफ को इस पर फोकस करना चाहिए.’ सुखेंदु शेखर ने आगे कहा कि ‘बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह और नंदीग्राम से पार्टी के कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने गलत तसवीर ट्वीट करके लोगों को भड़काया है.’ इस मामले में टीएमसी ने आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
TMC delegation meets EC over BJP leaders' remarks
"BJP's Dilip Ghosh said there'll be a repeat of the Sitalkurchi incident. This is instigation. Another BJP leader Rahul Sinha said, "Why did you kill 4, why not 8, CISF needs to focus on it", says TMC's Sukhendu Sekhar Roy pic.twitter.com/TMojIRZzQR
— ANI (@ANI) April 12, 2021
ममता का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप…
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को दमदम में सभा को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया था. ममता बनर्जी ने चुनावी मंच से कहा था कि ‘मैं दोनों हाथों को जोड़कर चुनाव आयोग से आग्रह करती हूं कि पक्षपातपूर्ण रवैया छोड़ दें. सिर्फ बीजेपी की नहीं सुनिए. सभी की सुनिए.’ वहीं, सोमवार की देर शाम आयोग ने ममता बनर्जी को 24 घंटे के लिए (12 अप्रैल की शाम 8 बजे से 13 अप्रैल की शाम 8 बजे तक) प्रचार करने से बैन कर दिया है. इस दौरान सीएम ममता किसी भी रूप से प्रचार नहीं कर सकेंगी. बता दें सीएम ममता बनर्जी पर बैन अल्पसंख्यकों को लेकर दिए बयान को लेकर लगाया गया है.
चार लोगों की मौत पर सियासी बवाल जारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूचबिहार के शीतलकुची में फायरिंग की घटना हुई थी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद बंगाल में जारी सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन पहले रविवार को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शीतलकुची फायरिंग के मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कई आरोप लगाए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने पीड़ितों के परिवारों से बात की थी. दूसरी तरफ शीतलकुची फायरिंग में चार लोगों के मारे जाने की घटना के बाद चुनाव आयोग ने किसी भी राजनेता के वहां जाने पर 72 घंटे का बैन लगा दिया था.
Also Read: दीदी आप तो ‘मां, माटी, मानुष’ की बात करती हैं, SHO अश्विनी कुमार की मॉब लिंचिंग पर आपकी ‘ममता’ कहां गई?
ममता बनर्जी को अमित शाह की दो टूक
कूचबिहार के शीतलकुची फायरिंग मामले पर ममता बनर्जी के इस्तीफा देने की मांग पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी जवाब दे चुके हैं. अमित शाह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान शीतलकुची फायरिंग के लिए टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया था. अमित शाह ने कहा था कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी लोगों को केंद्रीय बलों के खिलाफ उकसाती हैं. इसका नतीजा शीतलकुची फायरिंग के रूप में सामने आया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को चुनावी रैलियों में ममता बनर्जी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए थे.