छठे चरण में भी हिंसा की कई घटनाएं, शुक्रवार तक आएगी वोटिंग प्रतिशत की अंतिम अपडेट
बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे फेज की वोटिंग गुरुवार की शाम 6.30 संपन्न हो गई. छठे फेज में चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. पांचों चरण की तरह छठे फेज में भी चुनावी हिंसा की कई घटनाएं सामने आई. छठे चरण में एक तरफ वोटिंग हो रही थी और दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित भी कर रहे थे. छठे फेज की वोटिंग के दौरान बड़ी खबर पीएम नरेंद्र मोदी की 23 अप्रैल की रैली से जुड़ी आई. कोरोना संकट पर बैठक के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार की बंगाल में होने वाली चुनावी रैली को कैंसिल कर दिया.
बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे फेज की वोटिंग गुरुवार की शाम 6.30 संपन्न हो गई. छठे फेज में चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. पांचों चरण की तरह छठे फेज में भी चुनावी हिंसा की कई घटनाएं सामने आई. छठे चरण में एक तरफ वोटिंग हो रही थी और दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित भी कर रहे थे. छठे फेज की वोटिंग के दौरान बड़ी खबर पीएम नरेंद्र मोदी की 23 अप्रैल की रैली से जुड़ी आई. कोरोना संकट पर बैठक के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार की बंगाल में होने वाली चुनावी रैली को कैंसिल कर दिया.
-
पीएम नरेंद्र मोदी की 23 अप्रैल की रैली रद्द
Also Read: इन दिग्गजों की किस्मत EVM में लॉक, मैदान में कई कद्दावर, BJP के मुकुल रॉय से लेकर ममता के मंत्रियों की 2 मई पर नजर
छठे फेज में शाम 5 बजे तक 79.09 फीसदी वोटिंग
अगर छठे चरण की बात करें चार जिलों (उत्तरी 24 परगना, नदिया, पूर्व बर्दवान और उत्तर दिनाजपुर) की 43 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें उत्तरी 24 परगना की 17, नदिया की 9, पूर्व बर्दवान की 8 और दक्षिण दिनाजपुर की 9 सीटें शामिल हैं. छठे फेज में शाम 5 बजे तक 79.09 फीसदी वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग की पूरी डिटेल्स शुक्रवार को आ जाएगी.
-
छठे फेज में शाम 5 बजे तक 79.09 फीसदी वोटिंग हुई.
-
चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग की पूरी डिटेल्स शुक्रवार को आएगी.
किस जिले में कितनी विधानसभा सीट पर वोटिंग?
उत्तरी 24 परगना — 17
नदिया — 9
पूर्व बर्दवान — 8
दक्षिण दिनाजपुर — 9
(छठे फेज में कुल सीट: 43)
उत्तरी 24 परगना और पूर्व बर्दवान में हिंसक घटनाएं
छठे फेज की हिंसा की बात करें तो उत्तरी 24 परगना के टीटागढ़, खड़दह और भाटपाड़ा, पूर्व बर्दवान जिले के गलसी में सबसे ज्यादा हिंसा की घटनाएं सामने आई. छठे फेज की वोटिंग के दौरान रह-रहकर चुनावी हिंसा की घटनाओं की पुष्टि होती रही. कई जगह बमबाजी की गई. राहत की बात रही छठे फेज में चुनावी हिंसा में किसी की भी मौत की खबर सामने नहीं आई.
Also Read: पीएम मोदी का बंगाल का चुनावी दौरा रद्द, कोरोना संकट पर करेंगे उच्चस्तरीय बैठक
छठे फेज के संग्राम में दिग्गज और विधानसभा सीट
-
मुकुल रॉय (बीजेपी) — कृष्णनगर उत्तर
-
शुभ्रांग्शु रॉय (बीजेपी) — बीजपुर
-
पवन सिंह (बीजेपी) — भाटपाड़ा
-
तन्मय भट्टाचार्य (टीएमसी) — दमदम उत्तर
-
अरिंदम भट्टाचार्य (बीजेपी) — जगतदाल
-
सुब्रत ठाकुर (बीजेपी) — गाईघाटा
-
विश्वजीत दास (बीजेपी) — बागदा
-
राहुल सिन्हा (बीजेपी) — हाबरा
-
ज्योतिप्रियो मल्लिक (टीएमसी) — हाबरा
-
रबिन्द्रनाथ चटर्जी (टीएमसी) — कटवा
-
स्वपन देबनाथ (टीएमसी) — पूर्वस्थली
-
कलिता माझी (बीजेपी) — आयुषग्राम
-
राज चक्रवर्ती (टीएमसी) — बैरकपुर