पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे का फॉर्मूला सुलझाने के लिए खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक्टिव हो गई हैं. सोनिया गांधी ने पीरजादा अब्बास की पार्टी आईएसएफ और लेफ्ट के साथ जल्ल से जल्द सीट तय करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि बंगाल में इस बार इंडियन सेकुलर दल, वाममोर्चा के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है.
एबीपी आनंदा की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य को फोन कर जल्द से जल्द सीट शेयरिंग का मामला सुलझाने का निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि बंगाल में पीरजादा की पार्टी को लेकर अभी भी कांग्रेस में सबकुछ फाइनल नहीं हुआ है, जिसके कारण मामला अटका हुआ है.
पीरजादा अब्बास ने भी देरी को लेकर उठाए सवाल- बता दें कि एक रैली में सीट बंटवारे पर हो रही देरी को लेकर फुरफुरा शरीफ अए पीरजादा अब्बास ने सवाल उठाया था. पीरजादा अब्बास ने कहा कि सीट शेयरिंग में देरी हो रही है, यह नहीं होनी चाहिए. लेकिन हमें उम्मीद है कि जल्द ही सबकुछ सुलझ जाएगा.
बता दें कि अब्बास सिद्दीकी की पार्टी आईएसएफ ने कांग्रेस और वाम मोर्चा के घटक दल के रूप में बंगाल विधानसभा 2021 चुनाव लड़ने का मन बनाया है. कांग्रेस भी फुरफुरा शरीफ के चीफ की पार्टी को गठबंधन में जगह देने के लिए तैयार है. तीनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत लगातार चल रही है.
Posted By : Avinish kumar mishra