पानागढ़ (मुकेश तिवारी) : बीरभूम जिले के सैंथिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार पिया साहा पर हुए हमले के विरोध थाना का धेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया. नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने सिउड़ी थाने का घेराव किया और थाना परिसर में ही विरोध प्रदरेशन किया. साथ ही बीजेपी प्रत्याशी पर हुए हमले के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
गौरतलब है कि पांचवें चरण के चुनाव के दिन सैंथिया प्रत्याशी पिया साहा पुरन्दरपुर में चुनाव प्रचार करके लौट रही थी उस वक्त उनपर हमला किया गया था. हमले का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया था. हमले में उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था.
हमले के विरोध में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने देर रात तक सिउड़ी थाना का घेराव कर थाना परिसर में ही धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्यााशी पर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई . उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार अपने आप को हारता देख भाजपा प्रत्याशियों , कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला कर रही है.
Also Read: राहुल गांधी ने कोरोना को देखते हुए रद्द की बंगाल की सभी रैली, कांग्रेस बोली काश पीएम मोदी…साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने कहा की टीएमसी लोगों के मन में भय पैदा करने की कोशिश कर रही है. आतंक फैलाने की कोशिश कर रही है. लेकिन इसका जवाब अपने वोट से पश्चिम बंगाल की जनता, बीरभूम की जनता देगी. दो मई के बादग बंगाल से तृणमूल का सफाया निश्चित तौर पर होगा.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौतबीजेपी नेता ने हुंकार भरते हुए कहा कि जिस तरह से तृणमूल, तानाशाही सरकार राज्य में अराजकता फैला कर शासन कर रही है अब भाजपा के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यदि हमलावरों की गिरफ्तारी अविलंब नहीं पुलिस करती है तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
Posted By: Pawan Singh