बैरकपुर में TMC और BJP समर्थकों में मारपीट,कई घायल, आमडांगा में बूथ के निकट बम बरामद

west bengal election 2021TMC and BJP clash many injured in north 24 pargana : उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र के बैरकपुर नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड के लीचू बागान इलाके में टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लाठी और डंडे से हमला किया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ काफी संख्या में केंद्रीय बल के जवान भी पहुंचे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2021 1:14 PM
an image

उत्तर 24 परगना (मनोरंजन सिंह) : उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र के बैरकपुर नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड के लीचू बागान इलाके में टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लाठी और डंडे से हमला किया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ काफी संख्या में केंद्रीय बल के जवान भी पहुंचे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

दूसरी तरफ झड़प में एक बीजेपी कार्यकर्ता के पैर में गंभीर चोट लगी है. वहीं टीएमसी का आरोप है बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले किया, जिससे कई टीएमसी समर्थक घायल हो गये हैं. वहीं दूसरी ओर बैरकपुर नगरपालिका के 24 नंबर वार्ड के शाखीरापाड़ा इलाके में भी टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में मारपीट हुई. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में पुलिस और सेंट्रल फोर्स के जवान पहुंचे हैं.

Also Read: WB Chunav 2021: लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं…कोरोना और ऑक्सीजन के बहाने प्रशांत किशोर का PM Modi पर हमला

इलाके में तनाव है. पुलिस और सेंट्रल फोर्स के जवान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में गश्त लगा रहे हैं. वहीं उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा के रंगमहल इलाके में एक बूथ से 200 मीटर दूरी पर तीन बम बरामद किये गये हैं. इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस व सेंट्रल फोर्स के जवान पहुंचे हैं.

बम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सेंट्रल फोर्स के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. इलाके के लोगों का आरोप है, संयुक्त मोर्चा के आईएसएफ समर्थकों ने इलाके में बम को छुपाया था. इलाके में हिंसा फैलाने के लिए बमों को इकट्ठा किया गया था. मालूम हो कि पिछले 2 दिनों से आमडांगा इलाके में बार-बार हिंसा की घटनाएं घट रही है. मंगलवार के बाद बुधवार रात को भी जगह-जगह बमबारी हुई थी.

Also Read: खड़दह में वोटर्स और बूथ एजेंट को धमकी देने का आरोप, TMC कैंडिडेट का करीबी कार्यकर्ता गिरफ्तार

Posted by : Babita Mali

Exit mobile version