पानागढ़ (मुकेश तिवारी): बीरभूम जिले के इलमबाजार थाने के घुडिसा ग्राम में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान टीएमसी के गुंडों ने हमला किया. इस घटना के विरोध में बीजेपी समर्थकों ने इलमबाजार थाने का घेराव कर हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की इलाके में एक बैठक चल रही थी तभी अचानक टीएमसी के गंडों ने बैठक में हमला कर दिया और वाहनों पर तोड़फोड़ की.
बीजेपी का आरोप है, टीएमसी के गुंडों के हमले से कई बीजेपी समर्थक घायल हो गये. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके घटना को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थकों में नाराजगी है. हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने थाना के सामने धरना पर बैठ कर विरोध जताया.
Also Read: बीरभूम में चुनाव से पहले BJP नेता का अपहरण, TMC पर आरोप
बीजेपी ने, हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं इस घटना को लेकर टीएमसी ने भी बयान दिया है. टीएमसी के स्थानीय नेता ने इन आरोपों को अस्वीकार किया और कहा है, इस तरह की घटना में टीएमसी का कोई हाथ नहीं है. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है हमलावरों की तलाश चल रही है.संदेह के आधर पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Also Read: मुर्शिदाबाद में भी चुनाव पूर्व हिंसा, तृणमूल कार्यकर्ता की बम मारकर हत्या
Posted by : Babita Mali