Bengal Election 2021: नंदीग्राम से CM ममता बनर्जी उम्मीदवार, TMC ने एक्टर, क्रिकेटर और डॉक्टर को भी दिया टिकट

Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के लिए तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 6:46 PM
undefined
Bengal election 2021: नंदीग्राम से cm ममता बनर्जी उम्मीदवार, tmc ने एक्टर, क्रिकेटर और डॉक्टर को भी दिया टिकट 8

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया.

Bengal election 2021: नंदीग्राम से cm ममता बनर्जी उम्मीदवार, tmc ने एक्टर, क्रिकेटर और डॉक्टर को भी दिया टिकट 9

कुल 294 में से 291 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई. तीन सीटें सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ने का ऐलान किया गया.

Bengal election 2021: नंदीग्राम से cm ममता बनर्जी उम्मीदवार, tmc ने एक्टर, क्रिकेटर और डॉक्टर को भी दिया टिकट 10

टीएमसी ने 51 महिलाओं समेत 42 मुस्लिम, 79 अनुसूचित जाति और 17 अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को टिकट देने की घोषणा की है.

Bengal election 2021: नंदीग्राम से cm ममता बनर्जी उम्मीदवार, tmc ने एक्टर, क्रिकेटर और डॉक्टर को भी दिया टिकट 11

सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वो नौ मार्च को नंदीग्राम जा रही हैं और 10 मार्च को हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

Bengal election 2021: नंदीग्राम से cm ममता बनर्जी उम्मीदवार, tmc ने एक्टर, क्रिकेटर और डॉक्टर को भी दिया टिकट 12

टीएमसी की सहयोगी पार्टी कर्शियांग, कालिम्पोंग और दार्जीलिंग सीट से चुनाव लड़ेगी.

Bengal election 2021: नंदीग्राम से cm ममता बनर्जी उम्मीदवार, tmc ने एक्टर, क्रिकेटर और डॉक्टर को भी दिया टिकट 13

ममता ने एलान किया है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Bengal election 2021: नंदीग्राम से cm ममता बनर्जी उम्मीदवार, tmc ने एक्टर, क्रिकेटर और डॉक्टर को भी दिया टिकट 14

सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वो 9 मार्च को नंदीग्राम जा रही हैं और 10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगी.

Next Article

Exit mobile version