19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमसी ने माटीगारा -नक्सलबाड़ी सीट पर बदला उम्मीदवार, नलिनी रंजन रॉय की जगह राजेन सुंदास होंगे प्रत्याशी

तृणमूल कांग्रेस ने दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी महकमे के माटीगारा -नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. अब नलिनी रंजन रॉय की जगह राजेन सुंदास को माटीगारा -नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि अचानक उम्मीदवार बदले जाने के बारे में तृणमूल नेताओं ने अब तक स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है.

सिलीगुड़ी (जीतेन्द्र पांडेय): तृणमूल कांग्रेस ने दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी महकमे के माटीगारा -नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. अब नलिनी रंजन रॉय की जगह राजेन सुंदास को माटीगारा -नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि अचानक उम्मीदवार बदले जाने के बारे में तृणमूल नेताओं ने अब तक स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है.

गौरतलब है तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य भर में 291 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करते हुए माटीगाड़ा – नक्सलबाड़ी सीट से कैप्टन नलिनी रंजन रॉय के नाम की घोषणा की थी. उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कैप्टन नलिनी रंजन रॉय लगातार अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे, पर अचानक उनके स्थान पर राजेन सुंदास को माटीगारा -नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार बनाया गया है.

बताते चले वर्तमान में यह सीट कांग्रेस के पास है. पूर्व विधायक कांग्रेस नेता शंकर मालाकार इस बार भी वाम – कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं. वहीं इस सीट से भाजपा उम्मीदवार आनंदमय बर्मन मैदान में है. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार नलिनी रंजन रॉय ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था. इलाके में उनके समर्थन में दीवार लेखन शुरू हो चूका था.

Also Read: नंदीग्राम के संग्राम से पहले ममता को बड़ा झटका, TMC नेता छत्रधर महतो को NIA ने किया गिरफ्तार

फ्लेक्स व बैनर भी लगाए जा रहे थे. लेकिन अचानक तृणमूल कांग्रेस ने मतिगरा -नक्सलबाड़ी सीट पर उनकी जगह राजेन सुन्दास को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. सूत्रों के अनुसार,नामांकन मामले में कई कागजी कार्रवाई व अन्य जटिलताओं के कारण नलिनी रंजन रॉय की जगह राजेन सुन्दास को उम्मीदवार बनाया. राजेन सुन्दास लंबे समय तक दार्जिलिंग जिले में परिवहन विभाग के आरटीओ थे. इससे पहले, वह एआरटी पद पर रह चुके हैं.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें