कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने बंगाल चुनाव 2021 के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में हर साल 5 लाख लोगों को रोजगार का वादा किया है. साथ ही कहा है कि अगले 5 साल के दौरान 10 लाख नये एमएसएमई (मध्यम लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों) और 2,000 बड़ी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का वादा किया है.
ममता बनर्जी ने ‘दीदीर 10 ओंगीकार’ यानी ‘दीदी के 10 अंगीकार’ में दावा किया है कि उनके शासनकाल में बंगाल में फैक्ट्री की संख्या में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. इन फैक्ट्रियों की स्थापना की वजह से राज्य के श्रमिकों की आय 77 फीसदी बढ़ गयी है. इस विकास रफ्तार को अगले 5 साल में और गति दी जायेगी.
ममता ने कहा है कि वर्ष 2021 में बंगाल में उनकी सरकार बनी, तो बेरोजगारी दर को आधा करने के लिए वह हर साल 5 लाख से अधिक नये रोजगार का सृजन करेगी. ‘दीदी के 10 अंगीकार’ में कहा गया है कि राज्य में वर्तमान में 21 लाख लोग बेरोजगार हैं. ममता ने कहा कि जीडीपी दर में विकास और उद्योग के क्षेत्र में वृद्धि से राज्य में हर साल पांच लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे बेरोजगारी दर घटकर आधी रह जायेगी.
Also Read: TMC के घोषणा पत्र से ममता बनर्जी ने कैसे लुभाया वोट बैंक को, पढ़ें Manifesto की बड़ी बातें
ज्ञात हो कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी ने 6 भाषा में घोषणा पत्र जारी किया है. हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला के अलावा नेपाली, ओलचिकी और उर्दू भाषा में भी ममता बनर्जी ने अपना लोकलुभावन मेनिफेस्टो जारी किया.
तृणमूल के घोषणा पत्र में दावा किया गया है कि दीदी के 10 अंगीकार से बंगाल के एक-एक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आयेगा. ममता बनर्जी की अगुवाई में इन योजनाओं पर काम होगा और बंगाल के लोगों का समग्र विकास होगा. घोषणा पत्र में अर्थव्यवस्था, सामाजिक न्याय और सुरक्षा, युवा, आहार, कृषि कर्म एवं खेती-बाड़ी, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास के अलावा बिजली, सड़क एवं पेयजल से जुड़ी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है.
दीदी के 10 अंगीकार में असंख्य सुअवसर, समृद्ध बांग्ला की बात कही गयी है, तो प्रत्येक घर, न्यूनतम मासिक आय का भी जिक्र किया गया है. आर्थिक सुवअवसर, सबल युवा के साथ-साथ बंगाल में सभी के लिए निश्चित आहार, उत्पादन वृद्धि, सुखी किसान, उद्यमशील बंगाल, तो बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वस्थ बंगाल के अलावा अग्रणी रहने के लिए शिक्षित बंगाल, सबके सिर पर मिले छांव, हरेक घर को बिजली एवं सड़क और पेयजल का वादा किया गया है.
Also Read: TMC Manifesto: ‘सशक्त महिला’ के लिए 10 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने का वादा, ममता के एलान का मतलब क्या है?
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के घोषणा पत्र में असंख्य सुअवसर और समृद्ध बांग्ला की बात कही गयी है. टीएमसी ने कहा है कि बंगाल को देश की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम होगा. तब 12.5 लाख करोड़ रुपये की जीडीपी तथा प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक होगी.
तृणमूल कांग्रेस ने 35 लाख लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने की बात कही है. कहा है कि वर्ष 2011 में राज्य में 1.85 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते थे. वर्ष 2005-2012 के दौरान साल दर साल 7 फीसदी की दर से गरीबी घट रही थी. अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 35 लाख लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है.
Posted By : Mithilesh Jha