Sitalkuchi Firing News: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूचबिहार के शीतलकुची में केंद्रीय बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले पर सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के बीच शीतलकुची फायरिंग को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. इसी बीच टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने एक वीडियो शेयर करके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के वीडियो में क्या कुछ है, उसके बारे में बताने से पहले हम आपको बता दें प्रभात खबर वीडियो की वास्तविकता की पुष्टि नहीं करता है.
Also Read: दीदी आप तो ‘मां, माटी, मानुष’ की बात करती हैं, SHO अश्विनी कुमार की मॉब लिंचिंग पर आपकी ‘ममता’ कहां गई?
टीएमसी सांसद नुसरत जहां रूही ने ट्विटर हैंडल से सोमवार को वीडियो शेयर किया. वीडियो में बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष कहते सुने जा सकते हैं कि ‘अगर कोई हमें रोकेगा तो हम हर जगह शीतलकुची सुनिश्चित करेंगे.’ नुसरत जहां ने आगे लिखा है कि ‘केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को खुलेआम नफरत फैलाने वालों का समर्थन करने के लिए इस्तीफा देना चाहिए.’
This is supposedly @BJP4Bengal's CM candidate. On camera, at a public rally @DilipGhoshBJP said, ‘If anyone opposes us, we will ensure Sitalkuchi happens everywhere.’
The Home Minister must resign for emboldening hate-mongers who openly incite bloodshed!#AmitShahMustResign pic.twitter.com/rz9giEIuct
— Nussrat Jahan (@nusratchirps) April 12, 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूचबिहार के शीतलकुची में फायरिंग की घटना हुई थी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद बंगाल में जारी सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन पहले रविवार को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शीतलकुची फायरिंग के मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कई आरोप लगाए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने पीड़ितों के परिवारों से बात की थी. दूसरी तरफ शीतलकुची फायरिंग में चार लोगों के मारे जाने की घटना के बाद चुनाव आयोग ने किसी भी राजनेता के वहां जाने पर 72 घंटे का बैन लगा दिया था.
Also Read: SHO अश्विनी कुमार से लेकर शोभा मजूमदार तक, बर्दवान में PM मोदी का आरोप- ममता दीदी, आपको मां के दर्द का अहसास नहीं
कूचबिहार के शीतलकुची फायरिंग मामले पर ममता बनर्जी के इस्तीफा देने की मांग पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी जवाब दे चुके हैं. अमित शाह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान शीतलकुची फायरिंग के लिए टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया था. अमित शाह ने कहा था कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी लोगों को केंद्रीय बलों के खिलाफ उकसाती हैं. इसका नतीजा शीतलकुची फायरिंग के रूप में सामने आया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को चुनावी रैलियों में ममता बनर्जी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए थे.