VIDEO: TMC समर्थकों ने मानिकतला में BJP कैंडिडेट कल्याण चौबे को घेरा, कार के सामने करते रहे हंगामा
Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी और आठवें चरण की वोटिंग के दौरान गुरुवार को हिंसा की कई घटनाएं सामने आई. दूसरी तरफ उत्तरी कोलकाता के मानिकतला में बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे का टीएमसी समर्थकों ने घेराव किया. इस दौरान कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा. बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे ने टीएमसी समर्थकों पर मतदान के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया और जांच की मांग भी की.
Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी और आठवें चरण की वोटिंग के दौरान गुरुवार को हिंसा की कई घटनाएं सामने आई. दूसरी तरफ उत्तरी कोलकाता के मानिकतला में बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे का टीएमसी समर्थकों ने घेराव किया. इस दौरान कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा. बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे ने टीएमसी समर्थकों पर मतदान के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया और जांच की मांग भी की.
Also Read: कोलकाता की ऐतिहासिक महाजाति सदन के सामने बमबाजी, वोटिंग के साथ टकराव जारी, कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
बोगस वोटिंग रोकने पर टीएसमी का हंगामा
समाचार एजेंसी एएनआई ने टीएमसी कार्यकर्ताओं के हंगामे का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से टीएमसी के समर्थक बीजेपी कैंडिडेट कल्याण चौबे की गाड़ी को घेरकर हंगामा कर रहे हैं. मामले को लेकर उत्तरी कोलकाता के मानिकतला में बीजेपी कैंडिडेट कल्याण चौबे ने बताया कि ‘बीजेपी के पोलिंग एजेंट ने 31 साल की महिला की जगह 50 साल की बूढ़ी महिला के वोट देने पर आपत्ति जताई. इससे नाराज होकर टीएमसी समर्थकों ने उन्हें डांट दिया और देख लेने की धमकी दी.’
#WATCH | TMC supporters gherao car of BJP candidate Kalyan Chaubey in Maniktala, North Kolkata. He says, "Our polling agent was sitting inside when a 50-yr-old woman came to vote instead of a 31-yr-old woman. When the agent objected she was scolded. This is hooliganism of TMC." pic.twitter.com/2aTzFdWevc
— ANI (@ANI) April 29, 2021
टीएमसी समर्थकों पर रीगिंग का लगाया आरोप
इसके पहले भी अंतिम चरण की वोटिंग की शुरुआत के साथ बीजेपी कैंडिडेट कल्याण चौबे ने आरोप लगाया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में टीएमसी समर्थक रीगिंग कर रहे हैं. कई जगह उनके कैंप ऑफिस तोड़ दिए गए हैं. मौके पर मौजूद सेंट्रल फोर्स के जवान और पुलिस बल कुछ नहीं कर रही है. बीजेपी कैंडिडेट ने चुनाव आयोग और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
Also Read: माकपा कार्यकर्ताओं पर TMC कैंडिडेट जफिकुल इस्लाम ने चढ़ाई गाड़ी ! अस्पताल में एक की मौत, इलाके में तनाव
बीजेपी कैंडिडेट कल्याण चौबे को जान का खतरा?
बीजेपी कैंडिडेट कल्याण चौबे ने जान पर खतरा होने का आरोप भी लगाया था. कल्याण चौबे ने कहा था कि उन्हें टीएमसी समर्थकों ने शाम में देख लेने की धमकी दी है. यहां आपको बता दें बंगाल चुनाव के आखिरी चरण में उत्तरी कोलकाता समेत चार जिले की 35 सीटों पर गुरुवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई. आठवें चरण के बाद दो मई को चुनाव का रिजल्ट निकलेगा.