पूर्वी बर्दवान (मुकेश तिवारी): पूर्वी बर्दवान जिले के बुदबुद थाना के गलसी विधानसभा क्षेत्र के देवशाला ग्राम पंचायत के अमानीडांगा के आदिवासी वोटर्स ने आज वोट बहिष्कार किया है. अमानीडांगा आदिवासी समुदाय की मांग है, सड़क नहीं तो वोट नहीं. आज छठे चरण की वोटिंग को लेकर अमानीडांगा के आदिवासी समुदाय ने बड़ा फैसला लिया और वोट का बहिष्कार किया.
आदिवासी वोटर्स का आरोप है मुख्य ग्रामीण रास्ते से उनके गांव तक आने वाली करीब तीन किलोमीटर का रास्ता अब तक नहीं बन पाया है. जब चुनाव आता है तब वोट मांगने नेतागण आते हैं. चुनाव के बाद ऐसे गायब हो जाते हैं जैसे गधे के सिर से सींग. हर बार ही केवल आश्वासन मिलता है. आश्वासन से तो सड़क नहीं बनता है.
Also Read: छठे चरण की वोटिंग जारी, गलसी के कई बूथों में ईवीएम खराब होने से वोटर्स की लगी लंबी कतार
इस बार आदिवासी समुदाय के वोटर्स ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है. वोटिंग शुरू होने के बाद भी इस गांव से किसी वोटर्स को मतदान केंद्र तक आते नहीं देखा गया है. बता दें कि इससे पहले भी दो गांव ने वोट बहिष्कार किया है. जानकारी के मुताबिक आज 4 जिलों में छठे चरण की वोटिंग जारी है. इसका फैसला दो मई को आयेगा.
Posted by : Babita Mali