16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021: दूसरे चरण में 30 सीटों पर वोटिंग, PM मोदी और अमित शाह की वोटर्स से खास अपील

Bengal News In Hindi: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 4 जिले की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह सात बजे से शाम 6.30 बजे चक वोटिंग होगी. कानून व्यवस्था को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 651 कंपनियां तैनात की गई है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 4 जिले की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह सात बजे से शाम 6.30 बजे चक वोटिंग होगी. वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बांग्ला भाषा में ट्वीट कर राज्य के लोगों से कहा कि हम बंगाल के लोगों से अनुरोध करते हैं, जो भी आज अपने इलाके में वोट डालें. आपके मतदान से ही पश्चिम बंगाल का विकास निर्भर करता है.

इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर राज्य के मतदाताओं से दूसरे चरण के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. अमित शाह ने बंगाल की जनता से कहा कि आपका एक वोट बंगाल में परिवर्तन की लहर ला सकता है. इसलिए वोट जरूर करें और बड़ी संख्या में वोट करें. उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट किया कि वो पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं से आग्रह करते हैं कि वो बंगाल के गौरव को बहाल करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें.


दूसरे फेज की वोटिंग की जरूरी जानकारियां

  • विधानसभा सीट: 30

  • दूसरे चरण में कुल मतदान केंद्र: 10,620

  • सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की कंपनियां: 697

  • मतदान का समय: सुबह 7 से शाम 6.30 बजे तक

  • उम्मीदवारों की संख्या : 171

  • मतदाताओं की संख्या : 75.94 लाख

Also Read: Bengal Election Second Phase: शुभेंदु अधिकारी ने वोट डालने के बाद ममता बनर्जी को बोला- 66 साल की आंटी, नंदीग्राम में जारी है संग्राम

Posted By- Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें