Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को है. जबकि, बाकी सात चरणों की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार तेज है. चौथे चरण में 10 अप्रैल को 44 सीटों पर वोटिंग होगी. इसी फेज में हुगली की चुंचुड़ा विधानसभा सीट पर भी वोटिंग है. इसको देखते हुए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. शुक्रवार को बीजेपी की कैंडिडेट लॉकेट चटर्जी ने चुंचुड़ा सीट के कई इलाकों में चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी कैंडिडेट लॉकेट चटर्जी ने खास अंदाज को चुना.
हुगली की चुंचुड़ा सीट से बीजेपी कैंडिडेट लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को बैलगाड़ी से प्रचार किया. लॉकेट चटर्जी ने मतदाताओं से बीजेपी को जिताने की अपील की. पत्रकारों के सवाल के जवाब में लॉकेट चटर्जी ने बताया पिछले दस सालों में इलाके का कोई विकास नहीं हुआ. ना तो सड़क है और ना ही दूसरी बुनियादी सुविधाएं. लिहाजा उन्होंने बैलगाड़ी का सहारा लिया है, ताकी इलाके की जनता सच जान सके.
![लॉकेट चटर्जी का ‘कौन दिशा में लेके चला रे वोटरवा’ मोमेंट, बैलगाड़ी के आसरे Bjp की दिग्गज कैंडिडेट 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-03/15415d55-ee42-4b77-89b0-d06b8aac9302/8e83ad13-2e25-4e60-845d-72017fc3840e.jpg)
लॉकेट चटर्जी ने बैलगाड़ी से चुनाव प्रचार के दौरान पोलवा दादपुर ब्लॉक के दोनार पाड़ा से पोलवा अस्पताल मोड़ तक बैलगाड़ी की सवारी की. बड़ी बात यह है कि बीजेपी कैंडिडेट लॉकेट चटर्जी हुगली संसदीय सीट से बीजेपी की सांसद भी हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में उन्हें चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है. लॉकेट चटर्जी की तरह दक्षिण हावड़ा के जेडीयू उम्मीदवार श्रीकांत घोष भी प्रचार के लिए अलग तरीका अपना रहे हैं. श्रीकांत घोष पालकी से प्रचार कर रहे हैं.