कोलकाता: शनिवार को पांचवें चरण का चुनाव है. इस चरण में 319 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं चुनाव आयोग ने तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया है. इसके अलावा 23 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र को वापस ले लिया है. मतदान के लिए 12,263 पोलिंग बूथ तैयार किये गये हैं. यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने दी. ज्ञात हो कि इस चरण के चुनाव के दौरान केंद्रीय पुलिस बल के जवानों की 860 कंपनियों को तैनात किया जायेगा.
संयज बोस ने बताया कि छठे चरण में 306 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. 12 उम्मीदवारों की नामांकन रद्द कर दी गयी है. इनमें आठ निर्दल एवं चार अन्य पार्टियों को उम्मीदवार हैं. पांच उम्मीदवारों ने अपने नांमकन वापस भी लिये हैं. इनमें सीपीआइएम के एक व चार निर्दलीय उम्मीदवार हैं. मतदान के लिए 10,897 पोलिंग स्टेशन तैयार किये गये हैं.
शीतलकूची का वीडियो फुटेज जारी नहीं कर पा रहा आयोग, चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार शीतलकूची में वेब कास्टिंग की व्यवस्था थी, पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण वेब कास्टिंग नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार यहां सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गयी थी, पर चुनाव आयोग सूत्रों की मानें, तो आयोग के अधिकारी पासवर्ड भूल गये हैं. इसलिए फुटेज जारी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में आयोग के अधिकारी वीडियो फुटेज को खोलने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.
चुनाव आयोग ने 26 फरवरी से रविवार तक 290.47 रुपये की संपत्ति जब्त की है. अब तक आयोग ने 47.82 करोड़ नकदी, 28.32 करोड़ की शराब, 118.21 करोड़ मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किये गये हैं. इसके अलावा सोने, चांदी भी जब्त किये गये हैं. ज्ञात हो कि राज्य में उत्तर 24 परगना, दार्जिलिंग, नदिया, कलिम्पोंग, पूर्व बर्दवान एवं जलापाईगुड़ी में चुनाव होगा. इसके मद्देनजर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने के लिए वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सीईओ कार्यालय में बैठक हुई. पांचवें चरण में बंगाल के छह जिलों उत्तर 24 परगना, दार्जीलिंग, नदिया, पूर्वी बर्दवान, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग की कुल 45 सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होना है.
Posted By: Aditi Singh