Bengal Election 2021: वोट मांगने को लेकर भाजपा उम्मीदवार रूद्रनील घोष ने चलाया जनसंपर्क अभियान

Bengal News in Hindi: भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रूद्रनील घोष ने विक्टोरिया मेमोरियल में सुबह मॉर्निंग वॉक करनेवालों के साथ संपर्क कर अपनी बातें रखीं. इस दौरान लगभग 800 मतदाताओं से उनकी मुलाकात हुई. भाजपा नेता नारायण जैन ने अपने चुनाव अनुभव के आधार पर मतदाताओं को अपने मतदाता पहचान पत्र या अन्य अधिकृत फोटो आइडी घर पर रखने और परिजनों तथा दोस्तों के साथ सुबह-सुबह बूथों पर पहुंच कर मतदान करने की सलाह दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2021 1:37 PM
an image

कोलकाता: भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रूद्रनील घोष ने विक्टोरिया मेमोरियल में सुबह मॉर्निंग वॉक करनेवालों के साथ संपर्क कर अपनी बातें रखीं. इस दौरान लगभग 800 मतदाताओं से उनकी मुलाकात हुई.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी इस दौरान वहां मौजूद थे. घोष ने सभी से पश्चिम बंगाल के विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की. भाजपा नेता नारायण जैन ने अपने चुनाव अनुभव के आधार पर मतदाताओं को अपने मतदाता पहचान पत्र या अन्य अधिकृत फोटो आइडी घर पर रखने और परिजनों तथा दोस्तों के साथ सुबह-सुबह बूथों पर पहुंच कर मतदान करने की सलाह दी.

Also Read: Bengal Election 2021: बीरभूम में बीजेपी बूथ अध्यक्ष के घर के पास से बाल्टी भरा बम बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

इस अवसर पर शार्दुल सिंह जैन, सज्जन पहाड़िया, पुरुषोत्तम परसरामपुरिया, जुगल जाजोदिया, अशोक अग्रवाल, नंदू पसारी, आनंद गुप्ता, शांतिलाल बैद, सुभाष भरतिया, दीपक जैन, अरुण भुतोड़िया, राजेश अग्रवाल और कई अन्य मॉर्निंग वॉकर्स भी मौजूद थे.

जैन ने जानकारी दी कि इसी तरह का एक और कार्यक्रम आगामी रविवार अर्थात 18 अप्रैल को भी रासबिहारी और बालीगंज से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के लिए लायंस सफारी पार्क के पास रवींद्र सरोवर परिसर में किया जायेगा.

Also Read: Bengal News: भाटपाड़ा में बम और कारतूस बरामद, तलाश में जुटी पुलिस

Posted By: Aditi Singh

Exit mobile version