Bengal Election News: भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है चुनााव आयोग, आसनसोल में मतदान से पहले TMC के जिला संयोजक ने लगाया आरोप

Bengal News In Hindi: तृणमूल कार्यालय में तृणमूल जिला संयोजक वी. शिवदासन दासू ने बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. भाजपा नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं, लेकिन आयोग कोई कदम नहीं उठा रहा है. उनका कहना था कि भाजपा के झूठ को जनता समझ चुकी है. जनता इसका जवाब देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2021 1:18 PM
an image

आसनसोल: तृणमूल कार्यालय में तृणमूल जिला संयोजक वी. शिवदासन दासू ने बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. भाजपा नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं, लेकिन आयोग कोई कदम नहीं उठा रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मुख्यमंत्री के भतीजे के बारे में झूठा आरोप लगा रही है. कभी भाजपा नेता अपने घर में झांक कर तो देखें, उनके बेटे और भतीजे कैसे हैं. बंगाल में भाजपा का वही हाल होगा, जो दिल्ली के चुनाव में वहां की जनता से उनके साथ किया था. उनका कहना था कि भाजपा के झूठ को जनता समझ चुकी है. जनता इसका जवाब देगी.

Also Read: Bengal Election 2021: पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, 17 अप्रैल को इन जिलों के 45 सीटों पर होगा मतदान

बाहर से भाजपा के नेता आकर यहां लोगों को गुमराह कर रहे हैं. दासू ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पांडवेश्वर के सभी पंचायत प्रधान सहित तृणमूल के नेताओं को लालच देने की कोशिश की जा रही है. वहां अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. शीतलकूची घटना का जिक्र करते हुए दासू ने कहा कि इस घटना को लेकर भाजपा गलत बयानबाजी कर रही है. तीसरी बार ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री बनेंगी. यदि वह फिर से मुख्यमंत्री बनती हैं तो क्या प्रधानमंत्री इस्तीफा देंगे.

24 अप्रैल के ममता बनर्जी के दौरे को लेकर मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू ने आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार सायनी घोष के साथ बर्नपुर ब्वॉयज हाई स्कूल ग्राउंड सभास्थल का मुआयना किया. उनके साथ तृणमूल नेता प्रबोध राय, उत्पल सेन, पूर्णेन्दु चौधरी आदि मौजूद थे. दासू ने कहा कि 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगी.

Also Read: Rahul gandhi LIVE Rally : बंगाल में पांचवें चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी की एंट्री आज, इन जगहों पर करेंगे रैली

Posted By: Aditi Singh

Exit mobile version