Bengal Election 2021: छठे चरण के 12 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, 5 कैंडिडेट ने पर्चा लिया वापस

Bengal News In Hindi: 43 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले छठे चरण में 306 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. आयोग ने छठे चरण के 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया है. इनमें आठ निर्दलीय एवं चार अन्य पार्टी के उम्मीदवार शामिल हैं. पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिया है. इनमें चार निर्दल एवं सीपीआइएम के एक उम्मीदवार शामिल हैं. यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2021 10:29 AM
an image

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण का मतदान है. इस बीच पांचवें से आठवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गयी है. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 43 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले छठे चरण में 306 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. आयोग ने छठे चरण के 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया है. इनमें आठ निर्दलीय एवं चार अन्य पार्टी के उम्मीदवार शामिल हैं.

पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिया है. इनमें चार निर्दल एवं सीपीआइएम के एक उम्मीदवार शामिल हैं. यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने दी. महानगर स्थिति मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि छठे चरण के मतदान के लिए 10,897 पोलिंग बूथ तैयार किये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस चरण में उत्तर दिनाजपुर, नदिया (पार्ट-2), उत्तर 24 परगना (पार्ट टू), पूर्व बर्दवान (पार्ट-2) जिले में चुनाव होगा.

असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर पर वेब कास्टिंग की जिम्मेवारी- ज्ञात हो कि दूसरे चरण के चुनाव में वेब कास्टिंग को लेकर काफी समस्या हुई थी. कई महत्वपूर्ण बूथों पर वेब कास्टिंग नहीं हो सका था. इसलिए चौथे चरण में असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर वेब कास्टिंग करेंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में इस कार्य के लिए एक असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर को नियुक्त किया जायेगा. ज्ञात हो कि चौथे चरण में 50 फीसदी पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है.

किस जिले में कितने उम्मीदवार

पार्टी उम्मीदवारों की संख्या

तृणमूल 43

बीएसपी 37

बीजेपी 43

सीपीआइ 2

सीपीआइएम 23

कांग्रेस 12

फॉरवर्ड ब्लॉक 4

अन्य 60

निर्दलीय 82

Also Read: WB Election 2021 : चुनाव आयोग का फैसला- बंगाल के इस बूथ पर दोबारा होगा मतदान, जानें वजह

Posted By- Aditi Singh

Exit mobile version