Bengal Election News: उत्तर 24 परगना के TMC और ISF कार्यकर्ताओं में मारपीट, इलाके में तनाव

Bengal News In Hindi: आइएसएफ कार्यकर्ताओं और तृणमूल कार्यकर्ताओं में मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि आइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला किया है, जिसमें कई घायल है, जबकि आइएसएफ ने तृणमूल के आरोप को खारिज किया है. आरोप है कि तभी आइएसएफ के कई कार्यकर्ताओं ने अचानक हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2021 12:12 PM
an image

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर थानांतर्गत बाकपुल इलाके में आइएसएफ कार्यकर्ताओं और तृणमूल कार्यकर्ताओं में मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि आइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला किया है, जिसमें कई घायल है, जबकि आइएसएफ ने तृणमूल के आरोप को खारिज किया है.

घायलों को बारासात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय तृणमूल नेता शेख अत्ताबुद्दीन शनिवार शाम बाकपुल इलाके में एक चाय की दुकान पर बैठकर कुछ समर्थकों के साथ बात कर रहे थे. आरोप है कि तभी आइएसएफ के कई कार्यकर्ताओं ने अचानक हमला कर दिया.

घटना में कई घायल हुए हैं. घटना से इलाके में तनाव है. खबर पाकर मौके पर पहुंची अशोकनगर थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. तृणमूल की ओर से अशोकनगर थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है.

आइएसएफ नेता का कहना है कि आइएसएफ कार्यकर्ताओं ने हमला नहीं किया है, बल्कि तृणमूल की आपसी गुटबाजी का नतीजा है. अशोकनगर टाऊन के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष समीर दत्त का कहना है कि तृणमूल हिंसा की राजनीति नहीं करती है. तृणमूल अगर सड़क पर उतर जायेगी, तो किसी पार्टी का झंडा खोजने पर भी नहीं दिखाई देगा. इस घटना के पीछे भाजपा और आइएसएफ की मिलीभगत है.

Also Read: School Reopen News: कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंगाल के इन स्कूलों में फिजिकल क्लास बंद, देखें

Posted By : Aditi Singh

Exit mobile version