Bengal Election 2021: 36 विधानसभा सीटों के लिए ECI आज जारी करेगी अधिसूचना, देखें Full List

Bengal News in Hindi: सातवें व आठवें चरण के लिए बुधवार को आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की जायेगी. इसमें मालदा, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्दवान, कोलकाता दक्षिण व दक्षिण दिनाजपुर शामिल है. सातवें चरण में कुल 36 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं, आठवें चरण में मालदा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद व कोलकाता उत्तर के 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2021 9:40 AM
an image

पश्चिम बंगाल चुनाव के सातवें व आठवें चरण के लिए बुधवार को आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की जायेगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सातवें चरण में राज्य के पांच जिलों में 36 विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे. इसमें मालदा, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्दवान, कोलकाता दक्षिण व दक्षिण दिनाजपुर शामिल है. सातवें चरण में कुल 36 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 : दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, एक अप्रैल को 4 जिले की 30 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग, नंदीग्राम में महासंग्राम

वहीं, आठवें चरण में मालदा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता उत्तर के 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इस बार कुल आठ चरणों में चुनाव होना है. इनमें प्रथम चरण का मतदान 27 मार्च को संपन्न हो चुका है और द्वितीय चरण का मतदान एक अप्रैल को होगा. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, तृतीय, चौथे और पांचवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. छठे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जो तीन अप्रैल तक चलेगा.

यह जानकारी राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने दी. श्री बोस ने बताया कि सातवें और आठवें, दोनों ही चरणों के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी की जायेगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. दोनों चरणों केे लिए उम्मीदवार सात अप्रैल तक नामांकन जमा कर पायेंगे. आठ अप्रैल को सभी आवेदनों की स्क्रूटनी की जायेगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल है.

सातवां चरण

मतदान का दिन : 26.04.2021

कुल सीट : 36

जिले : मालदा, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्दवान, कोलकाता दक्षिण, दक्षिण दिनाजपुर

सीटें : कुशमांडी, कुमारगंज, बालुरघाट, तपन, गंगारामपुर, हरिरामपुर, हबीबपुर, गाजोल, चांचल, हरिशचंद्रपुर, मालतीपुर, रतुआ, फरक्का, शमशेरगंज, सूती, जंगीपुर, रघुनाथगंज, सागरदीघि, लालगोला, भगवानगोला, रानीनगर, मुर्शिदाबाद, नवग्राम, कोलकाता पोर्ट, भवानीपुर, रासबिहारी, बालीगंज, पांडेश्वर, दुर्गापुर पूर्व, दुर्गापुर पश्चिम, रानीगंज, जामुड़िया, आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, कुल्टी, बाराबनी.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: बंगाल में ‘एमपी मॉडल’, चौथे चरण में BJP का प्रचार करने के लिए आएंगे ‘महाराज’

आठवां चरण

मतदान का दिन : 29.04.2021

कुल सीट : 35

जिले : मालदा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, कोलकाता उत्तर

सीटें : मानिकचक, मालदा, इंग्लिशबाजार, माथाबाड़ी, सुजापुर, वैष्णवनगर, खारग्राम, बरवान, कांदी, भरतपुर, रेजीनगर, बेलडांगा, बहरमपुर, हरिहरपाड़ा, नाओदा, डोमकल, जलंगी, चौरंगी, इंटाली, बेलियाघाटा, जोड़ासांको, श्यामपुकुर, मानिकतल्ला, काशीपुर-बेलगाछिया, दुबराजपुर, सुरी, बोलपुर, नानूर, लाभपुर, सैंथिया, मयूरेश्वर, रामपुरहाट, हांसन, नलहाटी, मोराराई.

Also Read: Coal Scam Case: CBI ने अनूप मांझी से सात घंटे तक की पूछताछ, एक अप्रैल को फिर किया तलब

Posted By- Aditi Singh

Exit mobile version