कूचबिहार जिले में टीएमसी को झटका लगा है. जिले की नौ विधानसभा सीटों में से छह पर बीजेपी ने बढ़त बनायी है. जबकि तीन सीटों पर टीएमसी आगे हैं. कूचबिहार जिले में नो विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गये थे. यहां पर चौथे चरण में 10 अप्रैल को मतदान हुआ था. 2016 के चुनावों की बात करें तो जिलें के नौ विधानसभा सीटों में से आठ विधानसभा सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल की थी. एक सीट पर आल इंडिया फॉर्वर्ड ब्लाक के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.
शीतलकुची विधानसभा सीट भी इसी जिले में पड़ती हा जहां पर मतदान के दिन हिंसा हुई थी और सुरक्षा बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गयी थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था. इसके अलावा इसी सीट पर एक फर्स्ट टाइम वोटर की मौत हो गयी थी.
विधानसभा चुनाव 2021 के उम्मीदवार
मेक्लीगंज : परेश चंद्र अधिकारी(टीएमसी), दधीराम राय(बीजेपी), गोबिंदो राय(एआईएफबी)
माथाभांगा: गिरिंद्र नाथ बर्मन(टीएमसी), सुशील बर्मन(बीजेपी), अशोक बर्मन (सीपीआईएम)
कूचबिहार उत्तर: बिनय कृष्ण बर्मन(टीएमसी), सुकुमार राय(बीजेपी), नागेंद्र नाथ राय (एआईएफबी)
कूचबिहार दक्षिण: अवीजित दैव भौमिक(टीएमसी), निखिल रंजन डे(बीजेपी), अक्षय ठाकुर(एआईएफबी)
शीतलकुची: प्रथा प्रतिम राय(टीएमसी), बारेन चंद्र बर्मन(बीजेपी), सुधांशु प्रमाणिक(सीपीआईएम)
सिताई: जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया(टीएमसी), दीपक कुमार रॉय(बीजेपी), केशब चंद्र राय(कांग्रेस)
दिनहाटा: उद्दय गुहा(टीएमसी), निशिथ प्रमाणिक(बीजेपी), अब्दुल रउफ( एआईएफबी)
नाटाबारी: रबिंद्र नाथ घोष(टीएमसी), मिहिर गोस्वामी(बीजेपी), अकीक हसन(सीपीआईएम)
तुफानगंज: प्रणब कुमार डे( टीएमसी), मालोती रावा राय(बीजेपी), राबिन राय(कांग्रेस)
2016 में इन सीटों पर जीत दर्ज करने वाले कैंडिडेट्स
मेकलीगंज (एससी): अर्घ्य राॅय प्रधान (टीएमसी)
माथाभांगा (एससी): विनय कृष्ण बर्मन (टीएमसी)
कूचबिहार उत्तर (एससी): नगेंद्रनाथ राॅय (फाॅरवर्ड ब्लाॅक)
कूचबिहार दक्षिण: मिहिर गोस्वामी (टीएमसी)
शीतलकुची (एससी): हितेन बर्मन (टीएमसी)
सिताई (एससी): जगदीश चंद्र बर्मन बासुनिया (टीएमसी)
दीनहाटा: उदयन गुहा (टीएमसी)
नटबाड़ी: रवींद्र नाथ घोष (टीएमसी)
तूफानगंज: फैजल करीम मियां (टीएमसी)
2019 के लोकसभा परिणाम पर एक नजर
कूचबिहार जिले के कूचबिहार लोकसभा सीट पर 2019 में मोदी लहर थी. मोदी लहर ने टीएमसी का सूपड़ा साफ कर दिया था. 2019 में इस सीट से बीजेपी के निशिथ प्रमाणिक ने टीएमसी के परेश चंद्र अधिकारी को 54,231 वोटों से हराया था. कूचबिहार लोकसभा सीट को टीएमसी ने 2014 में फारवर्ड ब्लाॅक के कब्जे से छीना था. जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट पर 2019 में बीजेपी ने कब्जा जमाया था. बीजेपी के जयंत कुमार राॅय ने टीएमसी के विजय चंद्र बर्मन को 184004 वोटों से हराया था. वहीं अलीपुरदुआर लोकसभा सीट पर भी बीजेपी ने टीएमसी को हराया था. बीजेपी के जाॅन बारला ने टीएमसी के दशरथ तिर्की को 243989 वोटों से पराजित किया था.
Posted By: Pawan Singh