दार्जीलिंग जिला में इस बार बीजेपी जा जादू चला है. जिले की पांच में चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने निर्णायक बढ़त बना ली है. जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी है. 2016 में इन 5 सीटों में से 2 सीट कांग्रेस को, 2 सीट जीजेएम (गोरखा जनमुक्ति मोर्चा) और एक सीट लेफ्ट को मिली थी. हालांकि 2019 के उपचुनाव में दार्जीलिंग सीट जीजेएम से बीजेपी के हाथों में चली गयी थी.
2021 के उम्मीदवार
-
दार्जीलिंग: पेंबा शेरिंग(जीजेएम गुरूंग), नीरज जिंबा(बीजेपी) गौतम राज राय(सीपीआईएम)
-
कर्सियांग: केशव राज शर्मा(जीजेएम, तमांग), बिष्णु प्रसाद शर्मा(बीजेपी), उत्तम ब्राह्मन(सीपीआईएम)
-
माटीगड़ा-नक्सलबाड़ी: राजन सुंदास(टीएमसी), आनंदमय बर्मन(बीजेपी), शंकर मालाकार(कांग्रेस)
-
सिलीगुड़ी: प्रोफेसर ओमप्रकाश मिश्रा(टीएमसी), शंकर घोष(बीजेपी), अशोक भट्टाचार्य(सीपीआईएम)
-
फांसीदेवा: छोटन किस्कू (टीएमसी), दुर्गा मुर्मू( बीजेपी), सुनील चंद्र तिर्की(कांग्रेस)
दार्जीलिंग जिले की 5 सीटों दार्जिलिंग, कर्सियांग, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी (एससी),फांसीदेवा (एसटी) और सिलीगुड़ी पर पांचवें फेज 17 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. दार्जीलिंग की ये 5 सीटें दार्जीलिंग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.
26. सिलीगुड़ी – अशोक भट्टाचार्य (लेफ्ट)
23. दार्जिलिंग – अमर सिंह राय (जीजेएम), लेकिन 2019 में उपचुनाव में बीजेपी के नीरज तमांग जिंबा ने जीती थी सीट
24. कर्सियांग – रोहित शर्मा (जीजेएम)
25. माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी (एससी)- शंकर मालाकार (कांग्रेस)
27. फांसीदेवा (एसटी) – सुनील चंद्र तिर्की (कांग्रेस)
2019 में दार्जिलिंग लोकसभा में बीजेपी के राजू बिष्ट ने जीत हासिल की थी. राजू बिष्ट ने टीएमसी के अमर सिंह को हराया था.राजू बिष्ट को 7,50,067 वोट मिले थे जबकि अमर सिंह को 3,36,624 वोटों से संतुष्ट रहना पड़ा था. हालांकि दार्जीलिंग लोकसभा सीट पर 2014 में भी बीजेपी का कब्जा था.
Posted by : Babita Mali