सिलीगुड़ी (जितेंद्र पांडेय): जलपाईगुड़ी जिला की सभी 7 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बना ली है. जिले में धूपगुड़ी (एससी), मयनागुड़ी (एससी), जलपाईगुड़ी (एससी), राजगंज (एससी), डाबग्राम-फुलबाड़ी, माल, और नागराकाटा विधानसभा सीटें हैं.
जिला की सभी 7 विधानसभा सीटों पर पांचवे फेज में 17 अप्रैल को वोट डाले गये थे. 2016 में जलपाईगुड़ी जिले की सात सीटों में से 6 सीट टीएमसी ने जीती थी, जबकि एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा था.
2021 विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार
-
धुपगुड़ी: मिताली राय(टीएमसी), बिष्णु पद राय(बीजेपी), डॉ प्रदीप कुमार राय(सीपीआईएम)
-
मयनागुड़ी: मनोज राय(टीएमसी), कौशिक राय(बीजेपी), नरेश चंद्र राय(आरएसपी)
-
जलपाईगुड़ी: प्रदीप कुमार बर्मा(टीएमसी), सुजीत सिंघा(बीजेपी), सुखबिलास बर्मा(कांग्रेस)
-
राजगंज: खगेश्वर राय(टीएमसी), सुपेन राय(बीजेपी), रतन राय(सीपीआईएम)
-
देबग्राम-फूलबारी: गौतब देब(टीएमसी), शिखा चटर्जी(बीजेपी), दिलीप सिंह(सीपीआईएम)
-
माल: बुलू चिक बड़ाइक(टीएमसी), महेश बागे(बीजेपी), मनु उरांव (सीपीआईएम)
-
नगरकाटा: जोसेफ मुंडा(टीएमसी), पुना भेंगरा(बीजेपी), सुखबीर सुब्बा(कांग्रेस)
जलपाईगुड़ी जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण में 17 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. ये सात सीटें धूपगुड़ी (एसएसी), मयनागुड़ी (एसएसी), राजगंज (एसएसी) ,डाबग्राम-फुलबाड़ी , माल (एसटी), जलपाईगुड़ी (एसएसी) और नागराकाटा (एसटी) दो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यानी धूपगुड़ी (एसएसी), मोयनागुड़ी (एसएसी), राजगंज (एसएसी) ,डाबग्राम-फुलबाड़ी , माल (एसटी) और जलपाईगुड़ी (एसएसी) जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत और नागराकाटा (एसटी) विधानसभा सीट अलीपुरदुआर लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है.
धूपगुड़ी (एसएसी) : मिताली राय (टीएमसी)
मयनागुड़ी (एसएसी): अनंत देब अधिकारी (टीएमसी)
जलपाईगुड़ी (एसएसी) : सुखविलास वर्मा (कांग्रेस)
राजगंज (एसएसी): खगेश्वर राय (टीएमसी)
डाबग्राम-फुलबाड़ी: गौतम देब (टीएमसी)
माल (एसटी) : बुलु चिक बड़ाई (टीएमसी)
नागराकाटा (एसटी): सुकर मुंडा (टीएमसी)
2019 में जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी के जयंत कुमार राय को 7,60,145 वोट मिली थी. उन्होंने टीएमसी के विजय चंद्र बर्मन को हराया था. विजय चंद्र बर्मन को 5,76,141 वोट मिले थे. 2014 में विजय चंद्र बर्मन ने टीएमसी को जीत दिलायी थी. वहीं अलीपुरदुआर लोकसभा सीट पर भी बीजेपी ने टीएमसी को हराया था. बीजेपी के जाॅन बारला ने टीएमसी के दशरथ तिर्की को 243989 वोटों से पराजित किया था.
Posted by : Babita Mali