पश्चिम बर्दमान की नौ विधानसभा सीटों के रूझान मिलने शुरू हो गये हैं. आसनसोल दक्षिण सीट से टालीवुड अभिनेत्री और टीएमसी उम्मीदवार सायोनी घोष पीछे चल रही है जबकि बीजेपी की उम्मीदवार आगे है. वहीं रानीगंज में भी बीजेपी ने बड़ी बढ़त बनायी है.
जिले के अंतर्गत 9 विधानसभा सीटें(281)आसनसोल उत्तर, (283)बाराबनी, (277)दुर्गापुर पश्चिम, (279)जमुरिया, (275)पाण्डेश्वर, (278)रानीगंज, (276)दुर्गापुर पूर्व, (280)आसनसोल दक्षिण और (282)कुल्टी है. ये 9 विधानसभा सीटें पूर्व और पश्चिम बर्दमान जिले के 7 लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.
1(281)आसनसोल उत्तर, मोलॉय घाटक (AITC) ,कृष्णेंदु मुखर्जी(BJP), एमडी मुस्तकीनRSMP
2. (283)बाराबनी, बिधान उपाध्याय (AITC) , अरिजीत रॉय (BJP), रानेंद्र बाथ बागची (CPI M)
3.(277)दुर्गापुर पश्चिम, विश्वनाथ परियाल (AITC), लक्ष्मण गोराई (BJP), दिवेश चक्रवर्ती(CPIM)
4.(279)जमुरिया, हरिराम सिंह (AITC), तापस रॉय (BJP), आईसी घोष (CPI M)
5.(275)पाण्डेश्वर, नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती (AITC), जितेंद्र तिवारी (BJP), सुभाष बौरी (CPI M)
6.(278)रानीगंज, तापस बनर्जी (AITC), डॉ अजय पोद्दार(BJP), हेमंत प्रवाकर (CPI M)
7.(276)दुर्गापुर पूर्व, प्रदीप मजूमदार (AITC), दीप्तांशु चौधरी(BJP), अभास राय चौधरी(CPIM)
8.(280)आसनसोल दक्षिण, शायोनी घोष (AITC), अग्निमित्र पौल(BJP), प्रशांता घोष (CPI M)
9. (282)कुल्टी, उज्जल चटर्जी(AITC) ,अरिजीत रॉय(BJP),चांदी दास चटर्जी (CPI M)
1.(281)आसनसोल उत्तर -मोलॉय घाटक (AITC)
2. (283)बाराबनी – बिधान उपाध्याय (AITC)
3.(277)दुर्गापुर पश्चिम, – बिस्वनाथ परियाल (INC)
4.(279)जमुरिया – जहांआरा खान (CPI M)
5.(275)पाण्डेश्वर – जीतेन्द्र कुमार तिवारी (AITC)
6.(278)रानीगंज – रुनु दत्ता (CPI M)
7.(276)दुर्गापुर पूर्व – संतोष देबराय (CPI M)
8. (280)आसनसोल दक्षिण – तापस बनर्जी (AITC)
9. (282)कुल्टी – उज्जल चटर्जी (AITC)
2016 के विधानसभा पश्चिम और पूर्व बर्दमान बर्दमान जिले के अंदर ही थे. पर 2017 में दोनों को एक अलग विधानसभा क्षेत्र घोषित कर गया. 2016 में पश्चिम बर्दमान के कुल 9 सीटों में से 5 सीटें तृणमूल, 2 सीटें लेफ्ट और 1 सीट कांग्रेस ने हासिल की थी. जिससे साफ़ पता है की तृणमूल का दबदबा था. पिछले चुनाव कुल मतदाता थे 2011548 जिनमें से 1548925 मतदाताओं ने मतदान किया था.
Posted By: Aditi Singh