आरामबाग की TMC कैंडिडेट सुजाता मंडल खान पर हमला, BJP पर आरोप, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
Bengal Election Third Phase Violence: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. इसी बीच तीन जिले की 31 सीटों पर जारी वोटिंग के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं. यहां तक कि टीएमसी की प्रत्याशी भी हिंसा से सहम गई हैं. आरामबाग सीट से टीएमसी कैंडिडेट सुजाता मंडल खान पर हमला किया गया. सुजाता मंडल खान ने बीजेपी पर हमले का आरोप लगाया है. टीएमसी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी करके सुजाता मंडल खान पर हमले की जानकारी दी है. साथ ही बीजेपी के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है. चुनाव आयोग ने सुजाता मंडल खान पर हमले की रिपोर्ट मांगी है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. इसी बीच तीन जिले की 31 सीटों पर जारी वोटिंग के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं. यहां तक कि टीएमसी की प्रत्याशी भी हिंसा से सहम गई हैं. आरामबाग सीट से टीएमसी कैंडिडेट सुजाता मंडल खान पर हमला किया गया. सुजाता मंडल खान ने बीजेपी पर हमले का आरोप लगाया है. टीएमसी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी करके सुजाता मंडल खान पर हमले की जानकारी दी है. साथ ही बीजेपी के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है. चुनाव आयोग ने सुजाता मंडल खान पर हमले की रिपोर्ट मांगी है.
Also Read: बीरभूम के दुबराजपुर में मिला BJP कार्यकर्ता का शव, सड़क पर हंगामा, इलाके में तनाव, TMC पर लगे आरोप
टीएमसी कैंडिडेट सुजाता मंडल पर हमला
आरामबाग से टीएमसी कैंडिडेट सुजाता मंडल खान ने आरोप लगाया है कि उन पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया है. सुजाता मंडल खान के मुताबिक कुछ लोग मास्क लगाकर आए और उन पर हमला कर दिया. सुजाता मंडल खान ने अभद्र टिप्पणी करने का आरोप भी लगाया है. इसके पहले भी सुजाता मंडल ने सोमवार की रात आरामबाग विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को धमकाने का आरोप बीजेपी पर लगाया था.
Goons of BJP attacked TMC candidate Sujata Mondal (file pic 2) at Arandi-I booth no.263 Mahallapara. Her personal security officer has suffered injuries on head & is in critical state. CRPF personnel were silent spectators: TMC's Derek O'Brien(file pic 1) to EC #WestBengalPolls pic.twitter.com/uzzn8Wdc5o
— ANI (@ANI) April 6, 2021
वोट टीएमसी को और घंटी बजी बीजेपी की…
बीजेपी समर्थकों पर हमले करने का आरोप लगाने वाली टीएमसी कैंडिडेट सुजाता मंडल खान ने मंगलवार को वोटिंग की शुरुआत के कुछ देर बाद ही बड़ा आरोप लगा डाला. सुजाता ने पत्रकारों से कहा बूथ नंबर 45 पर लोगों ने टीएमसी को वोट दिया और वो बीजेपी को जा रहा है. सुजाता ने केंद्रीय बलों पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया तो अरांडी में पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीटने की बात भी कही. बकौल सुजाता मंडल खान केंद्रीय बल लोगों को बीजेपी को वोट देने का दबाव बनाते हैं.
Also Read: Bengal Chunav 2021: तीसरे चरण के चुनाव से पहले हुगली में हिंसा, गोघाट में BJP समर्थक महिला की हत्या, TMC पर आरोप
तीन जिलों की 31 सीटों पर मतदान जारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की बात करें तो तीन जिलों की 31 सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग के दौरान कई जगहों से हिंसात्मक घटनाएं सामने आई हैं. आरामबाग में बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. हंगामे को शांत कराने के लिए केंद्रीय बलों को उतरना पड़ा. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.