TMC का जमीनी हमला तो BJP का वर्चुअल वर्ल्ड से अटैक, बंगाल के चुनावी संग्राम पर SPECIAL REPORT
Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो चुका है. दूसरे चरण में बंगाल की हॉटसीट नंदीग्राम पर भी वोटिंग होनी है. इसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कैंप करके प्रचार अभियान तेज कर दिया है. वहीं, बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को चुनाव प्रचार करेगे. इन सबके बीच वर्चुअल वर्ल्ड से टीएमसी के जमीनी हमले का जवाब बीजेपी दे रही है.
Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो चुका है. दूसरे चरण में बंगाल की हॉटसीट नंदीग्राम पर भी वोटिंग होनी है. इसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कैंप करके प्रचार अभियान तेज कर दिया है. वहीं, बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को चुनाव प्रचार करेगे. इन सबके बीच वर्चुअल वर्ल्ड से टीएमसी के जमीनी हमले का जवाब बीजेपी दे रही है.
Also Read: नंदीग्राम सीट से लेफ्ट कैंडिडेट मीनाक्षी मुखर्जी पर ‘हमला’, TMC नेता की गाड़ी तोड़ी, BJP कार्यकर्ता के घर पर बमबाजी
ममता बनर्जी के राज में डर का माहौल: बीजेपी
कुछ दिन पहले बीजेपी कार्यकर्ता की मां पर हमले की खबर आई. इसका आरोप टीएमसी पर लगा. खुद पीएम मोदी ने चुनावी मंच से टीएमसी पर हमले किए. इसी बीच घायल महिला की मौत हो गई. इससे बंगाल बीजेपी में उबाल है. बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय के मुताबिक बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के हिंसा वाले राज में कोई सुरक्षित नहीं है. दीदी के राज में डर का माहौल है.
This daughter of Bengal, someone’s mother, someone’s sister… is dead. She was brutally assaulted by TMC cadres but Mamata Banerjee didn’t have a word of compassion for her. Who will heal the wounds of her family?
TMC’s politics of violence has bruised Bengal’s soul… pic.twitter.com/sTvhwJ5EFv
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 29, 2021
घायल लड़की ने खोली बंगाल टीएमसी की पोल?
बंगाल चुनाव में हिंसा का दौर जारी है. बीजेपी हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहरा रही है. दूसरी तरफ टीएमसी का आरोप है बीजेपी के लोग हिंसा, मारपीट में जुटे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जाता है वायरल वीडियो में एक घायल लड़की टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा रही है. बीजेपी बंगाल के ट्विटर हैंडल से भी बीजेपी ने ममता से सवाल पूछे हैं.
TMC’s barbarism at it’s peak! This time they beat up a young girl blue black just because she tried to save her father, who was being beaten by TMC goons.
Question that needs to be asked to Pishi – Is she not a daughter of Bengal? pic.twitter.com/LE8nbgfTIj
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) March 28, 2021
पहले चरण में हिंसा के आरोप में दस गिरफ्तार
बंगाल चुनाव में हिंसा की घटनाएं नई नहीं हैं. पहले चरण के दौरान भी हिंसा हुई थी. पहले चरण में करीब 84 फीसदी मतदान हुए और कई इलाकों से हिंसा की घटनाएं भी सामने आई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस लोगों को गिरफ्तार किया. पश्चिमी मिदनापुर के सालबोनी सीट से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. टीएमसी समर्थकों पर माकपा के कैंडिडेट सुशांत घोष के साथ धक्का-मुक्की का आरोप है. जबकि, पूर्वी मेदिनीपुर के कांथी में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंद्र अधिकारी की कार पर हमला करने की घटना भी सामने आई थी. हिंसा को देखते हुए सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं.
Also Read: BJP चाहेगी तो CM बनने के लिए तैयार, TV इंटरव्यू में बोले मिथुन दा- मोहन भागवत से आध्यात्मिक रिश्ता
बंगाल की बेटी सिर्फ टीएमसी चीफ ममता बनर्जी?
बंगाल चुनाव में हिंसा के बीच बीजेपी ने टीएमसी के नारे ‘बंगाल को चाहिए, बंगाल की बेटी’ पर सवाल उठाया है. बीजेपी का आरोप है टीएमसी के गुंडे बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं और समर्थकों से लेकर दूसरी बेटियों पर हमले कर रहे हैं. क्या वो सब बंगाल की बेटी नहीं हैं? क्या बंगाल में सिर्फ ममता बनर्जी को बेटी का दर्जा हासिल है? पहले चरण के बाद सोशल मीडिया पर सियासी संग्राम ज्यादा तेज हो चुका है. बीजेपी आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ टीएमसी बीजेपी से ही सवाल पूछ रही है. इन सबके बीच बंगाल चुनाव में हिंसा का दौर जारी है. राज्यभर से हिंसा की घटनाएं रिपोर्ट की जा रही हैं.