BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर हमला, पार्टी नेता दीपक राय की कार भी तोड़ी

Begnal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अब, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर हमला करने की खबर सामने आई है. बताया जाता है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष कूचबिहार के शीतलकुची से चुनावी सभा में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार पर पथराव कर दिया गया. घटना में दिलीप घोष को चोट नहीं आई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी पर हमले के बाद बंगाल की सियासत गरमा गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2021 7:20 PM

Begnal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अब, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर हमला करने की खबर सामने आई है. बताया जाता है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष कूचबिहार के शीतलकुची से चुनावी सभा में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार पर पथराव कर दिया गया. घटना में दिलीप घोष को चोट नहीं आई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी पर हमले के बाद बंगाल की सियासत गरमा गई है.

Also Read: एक सिद्दीकी, दूजे ओवैसी, वोटबैंक की बंदरबांट में उलझे नेता, क्या है BJP-TMC की जुबानी जंग के मायने?
घटना के पीछे ममता बनर्जी: दिलीप घोष

दिलीप घोष ने जी 24 घंटा चैनल से बात करते हुए कहा कि पत्थरबाजी में उनके हाथ में चोट लगी है. अचानक हुए हमले से सभी सहम गए. दिलीप घोष ने सीधे तौर पर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. दिलीप घोष के मुताबिक ममता बनर्जी चुनावी सभाओं में भाषण के जरिए लोगों को उकसा रही हैं. इसी का नतीजा है उनके ऊपर हमला हुआ है. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की है.


बीजेपी नेता की गाड़ी में भी तोड़फोड़

दूसरी तरफ कूचबिहार में चुनाव प्रचार में उतरे बीजेपी नेता दीपक राय की कार में तोड़फोड़ की घटना भी सामने आई है. घटना में कुछ बीजेपी समर्थक भी घायल हो गए. घटना को लेकर टीएमसी पर आरोप लगाया गया है. इससे कूचबिहार के सिताई इलाके में तनाव है. बता दें 10 अप्रैल को चौथे चरण का चुनाव होना है. चौथे चरण के लिए कूचबिहार में बीजेपी नेता दीपक राय प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान उनकी कार पर हमला किया गया. हमले में कार के पीछे का शीशा टूट गया.

Also Read: TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी के सेंट्रल फोर्सेज पर गंभीर आरोप, अमित शाह का जवाब- ‘खून की राजनीति होगी बंद’
बंगाल में लगातार हो रही हिंसक घटनाएं

घटना को लेकर टीएमसी पर आरोप लगाया गया है. वहीं, टीएमसी ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया है. अगर दिलीप घोष की बात करें तो उन पर पहले भी हमले हो चुके हैं. वहीं, तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान भी बीजेपी और टीएमसी के बीच झड़प हुई थी. यहां तक कि टीएमसी की आरामबाग से कैंडिडेट सुजाता मंडल खान ने खुद पर हमले का आरोप लगाया था. सुजाता मंडल खान ने प्लानिंग के तहत खुद पर हमले की बात की थी. सुजाता मंडल खान पर हमले के बाद चुनाव आयोग ने रिपोर्ट भी मांगी थी. वहीं, बीजेपी नेता टीएमसी पर राज्य में हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाते दिखे थे.

Next Article

Exit mobile version