BJP के पांचवें और छठे फेज के कैंडिडेट्स के नामों का बुधवार को एलान, सेंट्रल कमेटी की बैठक भी तय

Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चार चरणों के प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. बुधवार को बीजेपी सेंट्रल कमेटी की बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है इस बैठक में बीजेपी की सेंट्रल कमेटी पांचवें और छठे चरण के प्रत्याशियों के नामों पर फैसला लेगी. बंगाल में पांचवें और छठे चरण में बीजेपी कई दिग्गज प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारने का फैसला ले सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 9:36 PM

Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चार चरणों के प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. बुधवार को बीजेपी सेंट्रल कमेटी की बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है इस बैठक में बीजेपी की सेंट्रल कमेटी पांचवें और छठे चरण के प्रत्याशियों के नामों पर फैसला लेगी. बंगाल में पांचवें और छठे चरण में बीजेपी कई दिग्गज प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारने का फैसला ले सकती है.

Also Read: Mamata VS Modi: ममता बनर्जी को सता रही PM मोदी की बातें… दीदी के भैया कैसे बन गए हैं ‘मिथ्या बाबू?’
बंगाल बीजेपी के कद्दावर नेता दिल्ली रवाना

बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को भी मैदान में उतारने की खबरें सामने आ रही हैं. अगर सियासी कयासों पर गौर करें तो मुकुल रॉय को नदिया जिले की किसी भी एक सीट से बीजेपी का प्रत्याशी बनाया जा सकता है. इसको लेकर भी सेंट्रल कमेटी की बैठक में चर्चा होने की खबरें सामने आई है. मुकुल रॉय को बंगाल बीजेपी के सबसे कद्दावर नेताओं में से भी एक माना जाता है. मंगलवार की देर शाम बंगाल बीजेपी के दिग्गज नेताओं के भी दिल्ली जाने की खबरें आई हैं.


Also Read: Bengal Chunav 2021: नदिया जिले से मुकुल को टिकट दे सकती है BJP, अटकलें तेज, बंगाल की टीम दिल्ली रवाना
बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव

बंगाल चुनाव की बात करें तो आठ चरणों में चुनाव होंगे. पहला फेज 27 मार्च को है. इसके बाद दूसरा चरण 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पांचवा चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल और आठवां चरण 29 अप्रैल को होगा. दो मई को बंगाल विधानसभा चुनाव का रिजल्ट निकलेगा. आठ चरणों के चुनाव को देखते हुए बीजेपी फेज मैनर्स में प्रत्याशियों के नामों का एलान कर रही है. जबकि, टीएमसी ने 291 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version