बंगाल : बहूबाजार केमिकल गोदाम में लगी भयावह आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे गोदाम में आग लग गयी. बताया जाता है कि वहां गोंद बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायन रखे हुए थे. आग लगने से एक के बाद एक केमिकल के ड्रम फटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

By Shinki Singh | August 11, 2023 11:07 AM

पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार के बाद बहूबाजार के केमिकल गोदाम में भयावह आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग धीरे-धीरे आस -पास की दुकानों में फैलने लगी थी. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग को बुझाने में लग गई है.स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे गोदाम में आग लग गयी. बताया जाता है कि वहां गोंद बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायन रखे हुए थे. आग लगने से एक के बाद एक केमिकल के ड्रम फटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियां 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए सबसे पहले तीन दमकल गाड़ियां वहां पहुंचीं. बाद में दो और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है. मिली जानकारी के अनुसार पूरा गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि गाेदाम के आस पास जिनलोगों का घर था उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Also Read: मणिपुर में फिर सुलगी आग, 15 घर जलाए गए, गोली लगने से एक व्यक्ति घायल
अग्निश्मन की उचित व्यवस्था का अभाव

स्थानीय लोगों का कहना है कि घनी आबादी वाले इलाके में स्थित गोदाम में आग से बचाव की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी. इस वजह से ज्यादा अफरा तफरी मची हुई है. गौरतलब है कि पिछले जून में बड़ाबाजार इलाके में कुछ दिन पहले ही भयावह आग लगी थी. वहीं कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में मंगलाहाट स्थित कपड़े के बाजार में भयावह आग लग गई. बाजार में कपड़े की कई दुकानें जलकर राख हो गई. आग इतनी विकारल रूप में फैल चुकी थी कि सब जल कर खाक हो गया. दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. मंगलाहाट पूर्वी भारत का सबसे बड़ा गार्मेट मार्केट हैं. यहां झारखंड, बिहार से लेकर पूर्वी भारत के कपड़ा व्यापारी गार्मेंट्स खरीदने आते हैं.

Also Read: बंगाल : बहूबाजार केमिकल गोदाम में लगी भयावह आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Next Article

Exit mobile version